All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

तिमाही नतीजों का दिखने लगा बाजार पर असर, ICICI Bank के शेयरों में तेजी तो लुढ़क गए इस कंपनी के शेयर

Share Market आज भारतीय शेयर के दोनों सूचकांक में गिरावट देखने को मिली है। पिछले हफ्ते कई कंपनी ने इस वित्त वर्ष के पहली तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी के तिमाही नतीजों का असर आज बाजार में देखने को मिला है। आज शुरुआती कारोबार में कई कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है तो वहीं कुछ कंपनी के शेयर में गिरावट भी हुई है।

ये भी पढ़ें-  MP Weather Today: मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी

 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Stock Update: आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत में दोनों सूचकांक में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार के शुरुआती कारोबार में बीएसई 87.24 अंक गिरकर 66,597.02 पर खुला। इसी के साथ निफ्टी 0.05 प्रतिशत गिरकर 19,734.35 अंक पर पहुंच गया।

पिछले हफ्ते कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। आज बाजार में इनके शेयर पर सबका फोकस था। तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयर काफी फोकस में रहे। आइए, जानते हैं कि आज कौन-से बैंक के शेयर कितने पर कारोबार कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें- Scam Alert! लोन के नकली विज्ञापन से कैसे बच सकते हैं आप, बस फॉलो करें ये टिप्स

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 4 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी के जून तिमाही के नतीजे निवेशकों को खुश करने में विफल रहे। आज बीएसई पर स्टॉक 3.75 फीसदी गिरकर 1,897.10 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एनएसई पर भी 3.62 प्रतिशत गिरकर 1,898.90 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।

ये भी पढ़ें-  Twitter का बदला नाम, लोगो भी हुआ चेंज; जानिए क्या है Elon Musk का प्लान

कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को जून तिमाही के लिए स्टैंडअलोन नेट इनकम में सालाना आधार पर 67 फीसदी की भारी बढ़ोतरी के साथ 3,452 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 51 प्रतिशत बढ़कर 4,150 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का इंटरेस्ट इनकम 33 प्रतिशत बढ़कर 6,234 करोड़ रुपये हो गई।

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने इस तिमाही में अपना नेट प्रॉफिट 44 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। आज सुबह के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में एक फीसदी की तेजी देखने को मिली है। आज शुरुआती कारोबार में बीएसई पर स्टॉक 1.13 फीसदी बढ़कर 1,002.25 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई पर इसके शेयर 0.58 फीसदी बढ़कर 1,002.75 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें-  हादसों का सोमवार: अलीगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत, कई गंभीर घायल

बैंक ने शनिवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 39.7 प्रतिशत बढ़कर 9,648 करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें- Indian Oil का बड़ा दांव, सभी रिफाइनरी पर लगाएगी Green Hydrogen प्लांट, ₹2 लाख करोड़ करेगी निवेश

आईसीआईसीआई बैंक दूसरे सबसे बड़े बैंक में शामिल है। बैंक ने अपनी पहली तिमाही में कुल स्टैंडअलोन इनकम एक साल पहले के 28,337 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,763 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम 38 प्रतिशत बढ़कर 18,227 करोड़ रुपये हो गई।

यस बैंक का शेयर

यस बैंक का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 10 फीसदी बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गई है। इस कारोबारी हफ्ते सोमवार को सुबह के कारोबार में यस बैंक के शेयरों में उच्च स्तर पर भारी बिकवाली का दबाव देखा गया।

ये भी पढ़ें– पंजाब में मुफ्त बिजली योजना का एक साल! मान बोले-90 प्रतिशत घरों का बिल जीरो, कोयले की सप्लाई पर भी की बात

आज यस बैंक के शेयर सकारात्मक रुख के साथ खुले। यस बैंक के शेयर बीएसई पर 18.44 रुपये के शुरुआती उच्च स्तर को छू गए। ये पिछले बंद के मुकाबले 2.10 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। एनएसई पर भी बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली है। आज एनएसई पर बैंक के स्टॉक 18.45 रुपये का उच्चतम स्तर भी देखा गया।

मुंबई में स्थित यस बैंक ने एक साल पहले की अवधि में 311 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल इनकम एक साल पहले के 5,876 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,584 करोड़ रुपये हो गई।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top