All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

शादी के 18 साल बाद क्या अलग हो गए फरदीन खान और नताशा के रास्ते? एक छत के नीचे नहीं रहते पति-पत्नी

Fardeen Khan and Natasha : फरदीन और नताशा पिछले एक साल से अलग-अलग रह रहे हैं, दोनों के बीच पति-पत्नी जैसा रिश्ता भी नहीं है.

Fardeen Khan : बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान बीते कई वर्षों से फिल्मी इंडस्ट्री से दूर हैं, हालांकि अवॉर्ड शो और सेलेब्स पार्टी से उनकी तस्वीरें सामने आती रहती हैं. फरदीन खान के फैंस उनके स्क्रीन पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसी दौरान एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि फरदीन खान ने शादी के 18 साल बाद अपनी पत्नी नताशा माधवानी से आपसी सहमती से अलग होने का फैसला किया है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फरदीन और नताशा पिछले एक साल से अलग-अलग रह रहे हैं, दोनों के बीच पति-पत्नी जैसा रिश्ता भी नहीं है.

ये भी पढ़ें–  भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के विकास में बाजार के विश्‍वास को दर्शाती है शेयर बाजार की तेजी

एक छत के नीचे नहीं रहता कपल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि फरदीन और नताशा एक साल से ज्यादा समय से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. दोनों के बीच मतभेद होने लगे थे, जब स्थिति कंट्रोल से बाहर हो गई तो उन्होंने बेहतरी के लिए अलग-अलग रास्ते अपनाने का फैसला किया. हालांकि अभी तक फरदीन या नताशा की तरफ से इस पर कोई कमेंट नहीं आया है. कथित तौर पर इस समय जहां फरदीन अपनी मां के साथ मुंबई में रहते हैं, वहीं नताशा लंदन में हैं. एक्टर की पत्नी नताशा दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज की बेटी हैं. फरदीन और नताशा दिसंबर 2005 में शादी के बंधन में बंधे थे.

ये भी पढ़ें–  28% GST से ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए प्रभावी कर दर 50-70% तक हो जाएगी: डॉ.दीपाली पंत जोशी, पूर्व ई.डी, RBI

फरदीन-नताशा के बच्चे

दोनों एक बेटी डायनी इसाबेला खान और एक बेटा अजरियस फरदीन खान है. बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए, फरदीन ने 2022 में कहा था, ‘हम एक परिवार बनाने के लिए बहुत एक्साइटेड थे, नताशा और मैं, हमारे सामने बच्चे पैदा करने की चुनौतियां थीं इसलिए हमें आईवीएफ का रास्ता अपनाना पड़ा. यहां मुंबई में डॉक्टरों के साथ हमारा अनुभव बुरा था और नताशा को वास्तव में काफी तकलीफ से गुजरना पड़ा. 2011 में, हम लंदन चले गए, हमें वहां एक बहुत अच्छा डॉक्टर मिला. नताशा की पहली प्रेग्नेंसी जुड़वां बच्चों की थी लेकिन कुछ महीने बाद हमने उन्हें खो दिया. अगली कोशिश में हमारी बेटी हुई, उसने हमें बहुत खुशी दी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top