All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Sawan 2023: आज सावन का चौथा सोमवार, शिवालयों में गूंजे ‘बम-बम बोले के जयकारे’

Fourth Sawan Somwar 2023: आज यानी 31 जुलाई को सावन का चौथा सोमवार है. हिंदू धर्म में सावन को पवित्र माना जाता है. इस माह के हर सोमवार को भगवान शिव ( Lord Shiva) की पूजा का विधान है. 

ये भी पढ़ें–  LPG Cylinder Price: अगस्त के पहले दिन खुशखबरी, करीब 100 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

Fourth Sawan Somwar 2023:  31 जुलाई (अधिक मास) को चौथा सावन सोमवार है. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है. कहते है कि सावन के महीने में भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. सावन में शिवलिंग के जलाभिषेक से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद ही खास होता है. ऐसे में सावन के चौथे सोमवार के दिन शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. भारी संख्या में लोग भगवान शिव की पूजा करने आ रहे हैं. इस वर्ष 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन माह अधिक मास (Adhik Maas ) के कारण 31 अगस्त को समाप्त होगा.

चौथे सोमवार को बन रहा खास योग

इस साल सावन महीने के हर सोमवार को खास योग बन रहा है. आज यानी चौथे सोमवार को रवि योग बन रहा है.31 जुलाई को सुबह 5 बजकर 42 मिनट से शाम 6 बजकर 58 मिनट तक रवि योग है. आज का दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास दिन है. 

ये भी पढ़ें– Investment Tips : 3 बातें आपको बना देंगी म्‍यूचुअल फंड एक्‍सपर्ट, पैसा डूबेगा नहीं, बरसेगा

बाबा महाकाल की चौथी सवारी आज
आज बाबा महाकाल की चौथी सवारी निकाली जाएगी. मध्य प्रदेश (mp news) के उज्जैन में सवारी में पुजारी और पुलिस कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं से अभद्रता के वायरल हुए वीडियो के बाद सोमवार 31 जुलाई को चौथी सवारी को देखते हुए श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की दो अलग-अलग बैठक संपन्न हुई. बैठक में वायरल वीडियो के माध्यम से सामने आए व विवादित रहे पुजारी और पुलिस कर्मी व वोलेंटियर्स को लेकर कोई निणर्य नहीं हुआ. निर्णय हुआ तो बस यह कि आगामी सवारी तक भजन मंडलियों व सवारी की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में व्यवस्थित दिशा-निर्देश जारी कर दिये जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top