All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

अगस्त में FPI ने अब तक 2224 करोड़ रुपए की खरीदारी की, शॉर्ट टर्म में दिख सकता है बिकवाली का दबाव

dollar

लगातार छठे महीने विदेशी निवेशक भारतीय बाजार पर मेहरबान दिखे. FPI ने इस महीने अब तक स्टॉक मार्केट 3272 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं. शॉर्ट टर्म में बिकवाली का दबाव दिख सकता है.

ये भी पढ़ें – अब मार्केट में आएगा Zerodha का म्यूचुअल फंड, कंपनी को SEBI से मिली एसेट मैनेजमेंट कारोबार की मंजूरी

FPI in India: भारतीय बाजार के लिए विदेशी निवेशकों की भूमिका अहम है. बीते हफ्ते FII ने नेट आधार पर 5295 करोड़ रुपए और DII ने 2224 करोड़ रुपए की खरीदारी की. सेंसेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 65322 अंकों पर और निफ्टी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 19428 अंकों पर बंद हुआ. पूरे महीने की बात करें तो FPI ने भारतीय बाजार में 3272 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इस समय वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता का माहौल है. चीन की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता है.

ये भी पढ़ें – 1 साल से सुस्त पड़े टाटा ग्रुप के इस शेयर में आई तेजी, अगर खरीदा तो कहां तक जाएगा भाव, एक्सपर्ट ने दिया जवाब

FPI कर सकते हैं मुनाफावसूली

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ”चूंकि पिछले तीन महीनों से बाजार में तेजी है, इसलिए एफपीआई कुछ मुनाफावसूली कर सकते हैं.” कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि चीन में मांग घटने के कारण वैश्विक आर्थिक हालात चुनौतीपूर्ण हो रहे हैं. वैश्विक शेयर बाजारों में किसी भी कमजोरी से स्थानीय बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है और इसके चलते एफपीआई आवक भी प्रभावित हो सकती है.

ये भी पढ़ें – M-Cap: टॉप-10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप से 74,603 करोड़ रुपये घटे, इसको हुआ ज्यादा नुकसान

डेट मार्केट में भी 2860 करोड़ रुपए का निवेश किया

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1-11 अगस्त के दौरान भारतीय इक्विटी में शुद्ध रूप से 3,272 करोड़ रुपए का निवेश किया है.  मॉर्निंगस्टार इंडिया के संयुक्त निदेशक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ”जून तिमाही में उम्मीद से बेहतर ने भावनाओं को समर्थन दिया.” समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने इक्विटी के अलावा ऋण बाजार में 2,860 करोड़ रुपए का निवेश किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top