All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPFO के ब्याज का पैसा कब आएगा? PF अकाउंट में जमा पूरी रकम पर नहीं मिलेगा Interest? जानें क्यों होता है ऐसा

EPFO News: प्रोविडेंट फंड अकाउंट्स में ब्याज का पैसा आना शुरू हो चुका है. अगस्त के अंत तक EPFO सभी अकाउंट होल्डर्स के अकाउंट में ब्याज क्रेडिट कर देगा. हालांकि, अभी कुछ ही प्रोविडेंट फंड अकाउंट में ब्याज प्रोसेस किया गया है. EPFO का कहना है कि ये एक लंबी प्रक्रिया है. मंजूरी के बाद ब्याज के पैसे को अकाउंट में क्रेडिट किया जाता है. लेकिन, इसमें अकाउंट की स्क्रूटनी करनी होती है. बता दें, एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने EPF अकाउंट पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15% ब्याज तय किया है. EPF अकाउंट्स पर ब्याज की गणना मासिक आधार पर होती है. लेकिन, इसे सालाना आधार पर क्रेडिट किया जाता है. क्रेडिट होने वाला ब्याज का पैसा चक्रवृद्धि (Compounding) से बढ़ता है, जो अगले महीने के बैलेंस में जोड़ा जाता है. 

ये भी पढ़ें–  Gold Price: आज भी 59000 के नीचे चल रहा सोना, चांदी भी हो गई सस्ती, जानें क्या है भाव

सैलरी से कटता है EPF का पैसा

EPFO एक्ट पर नजर डालें तो सैलरीड क्लास की बेसिक-पे और DA का 12% हिस्सा PF अकाउंट में जमा होता है. कंपनी की तरफ से भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में 12% योगदान जमा होता है. कंपनी वाले कॉन्ट्रीब्यूशन में से 3.67 फीसदी EPF खाते में क्रेडिट होता है. वहीं, 8.33 फीसदी पैसा पेंशन स्कीम (Employee Pension Scheme) में जमा होता है.

मिल रहा है ज्यादा ब्याज का फायदा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के बोर्ड CBT ने EPF अकाउंट पर ब्याज दर को 8.10% से बढ़ाकर 8.15% कर दिया था. इस साल मार्च में ईपीएफओ ने वित्तवर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दरें 8.15% तय किया था. वित्त वर्ष 2021-22 में प्रोविडेंट फंड (Provident fund) पर 8.10 फीसदी ब्याज मिलता था. इसे इस साल बढ़ाकर 8.15 फीसदी किया गया.

EPF पर ब्याज की कैलकुलेशन

EPF अकाउंट में हर महीने जमा पैसे यानि मंथली रनिंग बैलेंस के आधार पर ब्याज की गणना (EPF Interest calculation) की जाती है. लेकिन, इसे साल के आखिर में जमा किया जाता है. EPFO के नियमों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की आखिरी तारीख को बैलेंस राशि में से सालभर में अगर कोई राशि निकाली गई है तो उसे घटाकर 12 महीने का ब्याज निकाला जाता है. EPFO हमेशा खाते का ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस लेता है. इसका आकलन करने के लिए मासिक रनिंग बैलेंस को जोड़ा जाता है और ब्याज के रेट/1200 से गुणा कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें–  Gonda News: गोंडा के गर्ल्स स्कूल से लापता 89 लड़कियां, वार्डन-गेटमैन की गंदी हरकत पकड़ी गई

पूरे पैसे पर नहीं मिलता ब्याज

आमतौर पर खाताधारक मानते हैं कि प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) में जमा होने वाले पूरे पैसे पर ब्याज मिलता है. लेकिन, ऐसा नहीं होता. EPF अकाउंट में जो राशि पेंशन फंड (EPS) में जाती है, उस पर कोई ब्याज कैलकुलेट (Interest Calculation) नहीं होता है.

कैसे चेक करें पीएफ अकाउंट बैलेंस?

पीएफ अकाउंट की पासबुक चेक करके देख सकते हैं कि ब्याज का पैसा आया है या नहीं. आप इसके लिए या तो EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. या फिर 7738299899 नंबर पर  ‘EPFOHO UAN ENG’ मैसेज भी भेज सकते हैं. 9966044425 भी एक नंबर है, जिसपर मिस्ड कॉल भेजकर पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है. इसके अलावा, UMANG ऐप के जरिए भी पीएफ अकाउंट एक्सेस किया जा सकता है.

ऑनलाइन चेक करें पीएफ बैलेंस (How to check EPF Balance Online)

– EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं.

– ‘Our Services’ टैब पर क्लिक करें. इसके बाद ‘For Employees’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

ये भी पढ़ें–  Jawan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लाएंगे शाह रुख, ‘जवान’ की USA के बाद अब यहां शुरू हुई एडवांस बुकिंग

– नया पेज खुलने पर आपको ‘Member Passbook’ पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपना UAN (Universal Account Number) और पासवर्ड डालना होगा.

– इसके बाद आपको पासबुक ओपन हो जाएगा. इसमें आपको दिख जाएगा कि आपके इंप्लॉयर और आपकी ओर से कितना कॉन्ट्रिब्यूशन हुआ है और इसपर कितना ब्याज मिला है. अगर EPFO की ओर से आपका ब्याज क्रेडिट हो चुका है, तो इसमें रिफ्लेक्ट हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top