All for Joomla All for Webmasters
समाचार

काला पीलिया से हुई हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी की मौत, क्या है यह बीमारी? डॉक्टर से समझें लक्षण और इलाज

What is Black Jaundice: काला पीलिया लिवर में होने वाला एक खतरनाक वायरल इंफेक्शन है, जिसकी वजह से लोगों की मौत हो सकती है. सिंगर राजू पंजाबी भी इसी बीमारी से पीड़ित बताए जा रहे थे. आपको बता रहे हैं कि काला पीलिया किस वजह से होता है और इसका क्या इलाज है.

ये भी पढ़ें–  Gold Price: सोना खरीदने वाले ध्यान दें, आज गोल्ड कीमतों पर आया ये अपडेट, चेक करें 10 ग्राम का भाव

Black Jaundice Symptoms & Treatment: मशहूर हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी (Raju Punjabi) की लिवर में खतरनाक इंफेक्शन फैलने की वजह से मंगलवार को मौत हो गई. अपने कई गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजू पंजाबी की उम्र महज 40 साल थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर काला पीलिया बीमारी से जूझ रहे थे और उनके पेट में पानी भर गया था. कई दिनों तक इलाज के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी. सिंगर की मौत के बाद सभी लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर काला पीलिया (kala piliya) क्या बीमारी है. यह डिजीज कैसे फैल सकती है और इससे किस तरह बचा जा सकता है. आज डॉक्टर से जानेंगे कि यह बीमारी किस वजह से होती है और यह शरीर के किन अंगों को डैमेज कर देती है.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत के अनुसार काला पीलिया लिवर में होने वाला एक इंफेक्शन है, जो हेपेटाइटिस सी वायरस की वजह से होता है. हेपेटाइटिस के इंफेक्शन की वजह से शरीर में बिलीरुबिन की मात्रा बढ़ जाती है और व्यक्ति की आंखें, नाखून और पेशाब पीली हो जाती है. इसकी वजह से स्किन डार्क हो जाती है और यह कंडीशन पीलिया में बदल जाती है. पीलिया का सही समय पर इलाज न कराने से इंफेक्शन बढ़ जाता है और इस कंडीशन को काला पीलिया कहा जाता है. जब लिवर में हेपेटाइटिस का इंफेक्शन बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, तब लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर की नौबत आ जाती है. ऐसे मामलों में लोगों की मौत हो जाती है. काला पीलिया बॉडी फ्लूड से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. यह ब्लड, यौन संबंध और यूज्ड सिरिंज के इस्तेमाल से भी फैल सकता है. यह गर्भवती महिलाओं से बच्चे में फैल सकता है.

ये भी पढ़ें–  Chandrayaan-3: विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में चंद्रयान-3 की लैंडिंग होगी लाइव, केंद्र का आदेश

क्या होते हैं काला पीलिया के लक्षण?

डॉ. सोनिया रावत कहती हैं कि काला पीलिया होने पर लोगों की आंखें. नाखून, हथेली और पेशाब का रंग बेहद पीला हो जाता है. स्किन का कलर डार्क होने लगता है और स्किन पर खुजली की समस्या हो जाती है. स्किन को थोड़ा सा दबाने पर नीले निशान हो जाते हैं. कई बार इस बीमारी की वजह से पेट और पैरों में पानी भर जाता है. इसके अलावा पीलिया होने पर लोगों को भूख नहीं लगती और वजन तेजी से कम होने लगता है. अत्यधिक थकान महसूस होती है और सिरदर्द व उल्टी की परेशानी भी हो जाती है. ये सभी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर इलाज कराना चाहिए, वरना लिवर डैमेज हो सकता है.

क्या है काला पीलिया का इलाज और बचाव?

ये भी पढ़ें–  Pension Scheme: इस पेंशन स्कीम से मिलेगा पैसा, सरकार दे रही लोगों को फायदा; ऐसे उठा सकते हैं लाभ

डॉक्टर की मानें तो काला पीलिया एक खतरनाक इंफेक्शन है, जो कई मामलों में जानलेवा हो सकता है. इसके इलाज की बात करें, तो मरीज की कंडीशन और लक्षणों के आधार पर ट्रीटमेंट किया जाता है. काला पीलिया से बचने के लिए आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर किसी व्यक्ति को यह बीमारी हो, तो उससे दूरी बनाएं और उसके सामान को इस्तेमाल न करें. परिवार में किसी को संक्रमण हो, तो अपनी जांच कराएं. यूज्ड सिरिंज इस्तेमाल न करें और पीलिया होने पर डॉक्टर से मिलकर प्रॉपर ट्रीटमेंट कराएं, ताकि सही समय पर बीमारी को कंट्रोल किया जा सके. सावधानी ही बचाव का अच्छा तरीका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top