All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Raksha Bandhan: SIP से लेकर Digital Gold तक! रक्षा बंधन पर आप अपनी बहन को दे सकते हैं ये फाइनेंशियल गिफ्ट

rakhi

SIP से लेकर चिकित्सा बीमा तक के फाइनेंशियल गिफ्ट पर विचार करके, भाई अपनी बहनों की वित्तीय स्वतंत्रता और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है.

Raksha Bandhan: रक्षा बंधन भारत में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इस महत्वपूर्ण अवसर पर बहनें अपने भाइयों को ‘राखी’ बांधती हैं और बदले में वे अपनी बहनों को नकदी, आभूषण, स्मार्टफोन, कपड़े जैसे उपहार देते हैं. ये लिस्ट लंबी है. उपहार (Gift) देना रक्षा बंधन का एक पारंपरिक हिस्सा है.

ये भी पढ़ें  – Gold-Silver Price Today: बनारस सर्राफ़ा बाजार में सोना स्थिर, चांदी लुढ़की, जानें लेटेस्ट रेट

आइए उन फाइनेंशियल चीजों (Financial Gift) की एक लिस्ट बनाते हैं जिससे बहन की वित्तीय सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित हो सके.

इस राखी पर आप अपनी बहन को ये फाइनेंशियल गिफ्ट दे सकते हैं-

1)सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP)

SIP म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में व्यवस्थित रूप से निवेश करने का एक कुशल तरीका प्रदान करता है. SIP वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने का एक तरीका है जो बहनों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा.

2) स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (Health Insurance Policy)

आप अपनी बहन को अनिश्चितताओं से बचाने के लिए उनकी ओर से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के लिए प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते हैं.

3) बचत बैंक खाता या डीमैट खाता स्थापित करना.

4) डिजिटल गोल्ड (Digital Gold)

ये भी पढ़ें  –  ITR भरने के बाद भी 31 लाख लोगों का रिफंड अटका, रिफंड चाहते हैं तो फट से करें ये काम

फिजिकल गोल्ड गिफ्ट में देने का सोच रहे हैं, तो इसकी जगह आप डिजिटल गोल्ड बहन को गिफ्ट कर सकते हैं.

5) गोल्ड ईटीएफ

ईटीएफ या गोल्ड सेविंग अकाउंट के जरिए पेपर गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.

बता दें, ये फाइनेंशियल गिफ्ट न केवल बहनों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने की क्षमता रखते हैं बल्कि उन्हें वित्तीय निर्णय लेने के लिए भी सशक्त बनाते हैं.

7) स्टॉक्स

स्टॉक गिफ्ट में देना भी एक अच्छा विचार है. आप लंबी अवधि के लिए निवेश के लिहाज से ब्लू चिप कंपनियों के स्टॉक गिफ्ट में दे सकते हैं. एसआईपी से लेकर चिकित्सा बीमा तक के फाइनेंशियल गिफ्ट पर विचार करके, भाई अपनी बहनों की वित्तीय स्वतंत्रता और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है.

ये भी पढ़ें  – Nashta Yojana: 31 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल के 17 लाख बच्‍चों को मिलेगा इस योजना का लाभ, जानें इसके बारे में…

रक्षा बंधन कब है? 30 अगस्त या 31 अगस्त?

भाई-बहन रक्षा बंधन 2023 मनाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इसकी तारीख और समय को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.  द्रिक पंचांग के अनुसार राखी 30 अगस्त को है. हालांकि, भद्रा काल के कारण आप 31 अगस्त को भी राखी बांध सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top