All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

1 सितंबर से होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव, जिनका आपकी जिंदगी पर होगा सीधा असर; जानें- किन नियमों में होगा बदलाव?

1 सितंबर से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से सीधा संबंध है. इसलिए आपको सचेत रहने की जरूरत है.

Rules To Change In September: 1 सितंबर से आपकी जिंदगी से जुड़े 7 नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इन फाइनेंशियल नियमों में बदलाव के बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है. 30 सितंबर तक 2 हजार रुपये के नोट वैध हैं. लेकिन उसके बाद ये नोट चलन से बाहर हो जाएंगे. इसके अलावा आधार-पैन (Aadhar-PAN) को लिंक करने को लेकर भी जरूरी अपडेट है. साथ ही एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड रखने वाले कस्टमर्स को भी सचेत रहने की जरूरत है. साथ ही कई ऐसे भी अपडेट हैं, जिसे लेकर आपको सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें – म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट में क्या है 8:4:3 नियम, जानें- यहां | Explained

30 सितंबर से चलन से बाहर हो जाएंगे 2,000 के नोट

सितंबर के अंत में यानी 30 सितंबर के बाद 2000 रुपये के नोट वैध नहीं माने जाएंगे. रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोट को बैंकों में जमा करने के लिए 4 महीने का समय दिया था, जिसकी मियाद 30 सितंबर 2023 को खत्म हो रही है. अगर आपके पास भी 2 हजार रुपये का कोई नोट है तो उसे जल्द से जल्द बैंक में जाकर बदल लें. केंद्रीय बैंक ने बीते मई महीने में ही 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी और इसे बैंकों में जमा करने के लिए चार महीने का समय दिया था.

Axis Bank मैग्नस क्रेडिट कार्ड Card पर लगेगा चार्ज

Axis Bank क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए भी सितंबर महीने में बड़ा अपडेट है. एक्सिस बैंक 1 सितंबर 2023 से मैग्नस क्रेडिट कार्ड (Magnus Credit Card) के लिए 12,500 रुपये का वार्षिक शुल्क लेना शुरू करेगा. उन कस्टमर्स का शुल्क माफ हो जाएगा जिन्होंने पूरे साल में उस कार्ड से 25 लाख रुपये खर्च किये हों. Axis Bank ने अपने वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 1 सितंबर से ‘मैग्नस क्रेडिट कार्ड’ पर मिलने वाले वार्षिक शुल्क छूट की सुविधा नहीं दी जाएगी.

सितंबर के बाद आधार कार्ड अपडेट पर लगेगा चार्ज

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 14 सितंबर, 2023 के बाद फ्री आधार कार्ड अपडेट करना बंद कर देगा. इसका मतलब जो लोग इस तारीख के बाद अपना आधार अपडेट करेंगे, उन्हें 50 रुपये चार्ज देना पड़ेगा. UIDAI ने बताया कि फ्री आधार कार्ड अपडेट बंद करने का फैसला सेवा प्रदान करने की लागत वसूलने के लिए लिया गया है. UIDAI ने कहा कि शुल्क आधार कार्यक्रम की स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद करेगा. UIDAI ने आधार यूजर्स से आग्रह किया है कि 10 साल पुराने आधार कार्ड को जल्द से जल्द अपडेट करें.

ये भी पढ़ें –  Gautam Adani पर आई एक और बड़ी मुश्किल, फिर लगे शेयरों में गड़बड़ी के आरोप

PAN-Aadhaar लिंक

पैन और आधार कार्ड लिंक करने को लेकर भी बड़ा अपडेट है. अगर कोई व्यक्ति इस महीने के आखिरी तारीख पैन-आधार को लिंक (Pan-Aadhaar link) नहीं करता है तो 1 अक्टूबर 2023 को उसका पैन कार्ड (Pan Card) निष्क्रिय हो जाएगा. अगर आपका PAN-Aadhaar से लिंक नहीं है तो इसका असर आपके डीमैट अकाउंट (Demat Account) पर भी पड़ेगा.

IDBI Bank अमृत ​​महोत्सव एफडी

IDBI Bank ने एक स्पेशल FD योजना शुरू की है. IDBI की इस FD का नाम अमृत महोत्सव एफडी योजना है. 375 दिनों की इस FD स्कीम में आम नागरिक को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 7.60 फीसदी ब्याज मिलता है. वहीं, 444 दिनों की FD के तहत आम नागरिक को 7.15 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 7.65 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. यह योजना भी 30 सितंबर को खत्म हो रहा है.

SBI वी केयर स्कीम 30 सितंबर को हो जाएगी बंद

SBI WeCare योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा दी जाने वाली एक विशेष सावधि जमा (FD) योजना है. इसके तहत, वरिष्ठ नागरिक 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए 7.50% की ब्याज दर पास सकते हैं. यह योजना 30 सितंबर 2023 तक उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें – SBI Home Loan: छूट न जाएं मौका! SBI की इस योजना का फटाफट उठाएं फायदा, इस तारीख तक म‍िलेगी बंपर छूट

Demat अकाउंट के नामांकन की भी आखिरी तारीख

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने डीमैट अकाउंट होल्डर्स के लिए नामांकन करने या फिर नामांकन से बाहर जाने की समय सीमा बढ़ा दी है. अब इसकी समय सीमा 30 सितंबर 2023 है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top