All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

हेयर फॉल से हैं परेशान तो शैंपू बदलने की जगह शुरू करें इतनी मात्रा में पानी पीना

Can Dehydration Cause Hair Loss: अगर आपके बाल भी तेजी से झड़ रहे हैं, बालों का झड़ना तेल और शैंपू नहीं रोक पा रहा है तो आप यह आसान-सा तरीका अपनाएं और परेशानी से मुक्ति पाएं.

ये भी पढ़ें– Vastu Tips: क्या बाथरूम में लाल बाल्टी रखना अशुभ? वास्तु के अनुसार यह रंग सबसे ज्यादा शुभ, कभी न करें गलती

Can Dehydration Cause Hair Loss: अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं और कॉस्मेटिक समान महंगे तेल, शैंपू भी इसका समाधान नहीं कर पा रहे हैं तो इन हैक्स को जानना चाहिए. आपको अपने लिक्विड इंटेक पर ध्यान देने की जरूरत है. आज की व्यस्त भरी जिंदगी में बाल ना सिर्फ प्रदूषण, धूप बल्कि कम पानी पीने की वजह से भी टूटते हैं. जी-हां, अगर शरीर में पानी की कमी हो जाए तो स्किन के साथ-साथ बालों पर भी इसका असर साफ पड़ता है. विशेषज्ञों का कहना है  कि पानी की कमी के कारण आपके बाल बेजान, रफ, और तेजी से टूट सकते हैं. आइए बताते हैं आखिरकार पानी की कमी और बालों के झड़ने के बीच कैसा संबंध है और कितनी मात्रा में पानी पी कर इससे बचाव कर सकते हैं

ये भी पढ़ें– बरसात में शरीर के लिए अमृत है यह हरा फल, कीमत सिर्फ 5 रुपये, हर बीमारी से दिलाएगा छुटकारा

पानी की कमी से भी होता है हेयर फॉल

डिहाइड्रेशन और बालों का झड़ना भले आपको  एक-दूसरे से संबंधित न लगे, लेकिन सच में ये एक-दूसरे से पूरी तरह से जुड़े हुए हैं. डिहाइड्रेशन एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर से आवश्यकता से अधिक पानी निकल जाता है. ये शरीर पर अलग-अलग तरह से प्रभाव डालता है जिनमें से एक बालों का झड़ना भी है. एक्सपर्ट बताते हैं कि जब आपके शरीर में पानी होता है तो बालों में मॉइश्चर बना रहता है और बालों के ग्रोथ के लिए मॉइश्चर काफी जरूरी है. ये बालों के विकास के लिए सबसे जरूरी एलीमेंट है. अगर हम पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं तो इससे बाल बेजान, रूखे  साथ ही आसानी से टूटने लगते हैं.  दरअसल, डिहाइड्रेशन का सीधा असर स्कैल्प पर पड़ता है. जब कभी शरीर में पानी की कमी होती है तो सिर की त्वचा रूखी, खुजलीदार और परतदार हो सकती है. ये रूसी जैसी समस्याओं को भी बढ़ावा दे सकता है. जिसका इलाज समय से न होने पर बालों के झड़ने जैसी समस्या हो सकती है. कभी-कभी गंभीर मामलों में सिर का अत्यधिक सूखापन और जलन बालों के रोमों को खराब कर सकते हैं. ऐसा रोम छिद्र सूखने के कारण होता है, जिससे बाल तेजी से टूटने और झड़ने लगते हैं. साथ ही नए बाल पैदा करने की भी क्षमता खत्म हो सकती है.

ये भी पढ़ें– Health Tips: सुबह उठकर सबसे पहले क्या पिएं, जिससे कभी डॉक्टर से न पड़े पाला? आयुर्वेद में बताया गया है राज

तनाव का स्तर बढ़ा सकता है डिहाइड्रेशन

डिहाइड्रेशन बॉडी के तनाव के स्तर को बढ़ा सकता है. लगातार डिहाइड्रेशन से कोर्टिसोल जैसे तनाव और हार्मोन का स्तर बढ़ सकता है. बढ़ा हुआ तनाव प्राकृतिक बाल विकास चक्र को बाधित भी कर सकता है.

ऐसे रखें बालों का ख्याल 

कुछ नुख्‍सों को अपनाकर काफी हद तक इससे बचा जा सकता है. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए रोजाना 8 से 10 ग्लास पानी पिएं. हमेशा अपने साथ पानी की बॉटल रखें, अगर कहीं बाहर निकलें तो पानी की बॉटल अपने साथ रखें. अगर आपको सादा पानी पीने में अच्छा नहीं लगता है तो ताजे फलों का जूस ले सकते हैं. प्यास नहीं भी लगती है तो कुछ घंटे के अंतराल पर अलार्म लगाकर पानी पीते रहें. स्वस्थ और मजबूत बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए कुछ जरूरी विटामिन, खनिज और प्रोटीन से भरपूर संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी है. अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो आपको डॉक्टर से परामर्श लेनी चाहिए. याद रखें पर्याप्त रूप से हाइड्रेट रहने से न सिर्फ आपके बालों को फायदा मिलेगा बल्कि आपके पूरे स्वास्थ्य में भी अच्छा योगदान दे सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top