All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Health Tips: सुबह उठकर सबसे पहले क्या पिएं, जिससे कभी डॉक्टर से न पड़े पाला? आयुर्वेद में बताया गया है राज

Health Fitness Tips: शरीर को फिट रखने के लिए हमें अपने खानपान पर ध्यान देने की बहुत जरूरत होती है. आज हम आपको बताते हैं कि फिट रहने के लिए हमें सुबह सबसे पहले क्या पीना चाहिए. 

Benefits of Drinking Water on Empty Stomach: जिंदगी का सबसे बड़ा सुख निरोगी काया कहा जाता है. अगर हमारा शरीर निरोगी नहीं है तो हम दुनिया के किसी भी सुख का आनंद नहीं ले सकते. हमारा शरीर कितना फिट रहेगा, यह हमारी सुबह की आदत पर भी काफी हद तक निर्भर करता है. काफी लोग सुबह उठते ही पेट साफ करने के लिए सीधे चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं. लेकिन यह आदत गलत होती है. ऐसा करने से पेट में गैस बनती है और शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है. यही वजह है कि डॉक्टर सुबह उठते ही सबसे पहले पानी पीने की सलाह देते हैं. 

ये भी पढ़ें– कब्ज की समस्या को दूर कर सकता है ये पत्ता, जानें अन्य फायदे

सुबह पानी पीने के फायदे (Khali Pet Pani Peene ke Fayde)

सुबह कितना पानी पिएं

डॉक्टरों के मुताबिक सुबह कितना पानी पीना चाहिए, यह प्रत्येक व्यक्ति के शरीर की जरूरत (Khali Pet Pani Peene ke Fayde) पर निर्भर करता है. इसे किसी फॉर्मूले में नहीं बांधा जा सकता. अगर आपके शरीर की जरूरत एक गिलास पानी में पूरी हो जाती है तो जबरदस्ती 2 या 3 गिलास पानी नहीं पीना चाहिए. यह पानी हमारे शरीर के वात को शांत रखकर पेट की कब्ज को दूर करता है. 

fallback

किस चीज में रखा पानी पिएं?

हेल्थ एक्सपर्टों के अनुसार घड़े में रखे पानी (Benefits of Drinking Water on Empty Stomach) को सबसे सही माना जाता है. यह पानी सभी मौसम में एक जैसा रहता है. आप चांदी या तांबे में रखे पानी को भी पी सकते हैं. तांबे के बर्तन में रखे पानी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. हालांकि बीपी के रोगियों को तांबे के बर्तन के पानी को नहीं पीना चाहिए. इससे उनकी समस्या बढ़ सकती है. 

ये भी पढ़ें– Vastu Tips: क्या बाथरूम में लाल बाल्टी रखना अशुभ? वास्तु के अनुसार यह रंग सबसे ज्यादा शुभ, कभी न करें गलती

fallback

पानी पीने में मौसम का रखें ध्यान

सुबह उठकर पानी पीने (Khali Pet Pani Peene ke Fayde) में मौसम का ध्यान रखना चाहिए. सर्दियों में पानी को थोड़ा गुनगुना करके ही पीना चाहिए. इससे गला और पेट दोनों दुरुस्त रहते हैं. वहीं गर्मियों में घड़े का पानी और कमरे के तापमान पर रखा पानी दोनों सही रहते हैं. आप चाहें तो गर्मियों में भी पानी को हल्का गर्म करके पी सकते हैं. इससे दोनों में फायदा रहता है. 

fallback

ये भी पढ़ें– बरसात में शरीर के लिए अमृत है यह हरा फल, कीमत सिर्फ 5 रुपये, हर बीमारी से दिलाएगा छुटकारा

लिवर के रोगी सुबह क्या करें?

जिन लोगों को लिवर में दिक्कत हो, उन्हें सुबह उठकर पानी (Benefits of Drinking Water on Empty Stomach) को गुनगुना गर्म कर लेना चाहिए. इसके बाद एक गिलास पानी में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पी लेना चाहिए. ऐसा करने से लिवर की परेशानी धीरे-धीरे दूर होने लग जाती है. हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारे में 70 प्रतिशत पानी है, लिहाजा कभी भी बॉडी में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. 

fallback

पाचन तंत्र हो जाता है मजबूत 

डॉक्टरों के मुताबिक रात में सोने के बाद शरीर में कई तरह के हानिकारक टॉक्सिंस बन जाते हैं. सुबह हल्का गर्म पानी (Benefits of Drinking Water on Empty Stomach) पीने से ये टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं. साथ ही आंतों की गंदगी भी दूर होती है. रोजाना सुबह- सुबह पानी पीने से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है और पेट का पाचन तंत्र सही ढंग से काम करता है. सुबह- सुबह पानी पीने से बॉडी का वेस्ट क्लियर हो जाता है. 

fallback

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top