All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

रेलवे का यह शेयर कर रहा मालामाल, बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹80 पर जाएगा भाव, खरीदो

IRFC Ltd Share: भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड (IRFC) के शेयर इन दिनों लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 8.46% तक चढ़ गए और 74.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 75.72 रुपये है, जिसे कंपनी के 5 सितंबर को ही टच किया था। IRFC का मार्केट कैप 95,569.98 करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ेंकैसे पहचाने मल्टीबैगर स्टॉक, कौन सा स्टॉक देगा 100 गुना रिटर्न, क्या है 26 परसेंट का फॉर्मूला

शेयरों में यह तेजी की वजह

बाजार एक्सपर्ट रवि सिंह ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा 2024-2031 के दौरान 5.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश कार्यक्रम के लिए कैबिनेट की मंजूरी मांगने के बाद रेलवे शेयरों में तेजी का रुख है। उन्होंने कहा कि तकनीकी सेटअप के मामले में आईआरएफसी दैनिक और साप्ताहिक चार्ट पर मजबूती दिखा रहा है और गति संकेतक निकट अवधि में 80 रुपये के टारगेट के लिए मजबूत बढ़त का संकेत दे रहे हैं। एक साल में आईआरएफसी स्टॉक में 221 प्रतिशत से अधिक और 2023 की शुरुआत से 122.19 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इससे इसे मल्टीबैगर स्टॉक का दर्जा प्राप्त हुआ है। 6 महीने में यह शेयर 160.61% चढ़ा है। 

ये भी पढ़ें– Sugar stocks : Uttam और Dalmia समेत इन शुगर स्टॉक्स में 10% तक की दमदार रैली, क्या है तेजी की वजह?

कंपनी के बारे में

बता दें कि आईआरएफसी एसेट के अधिग्रहण या विकास की सुविधा के लिए फाइनेंस बाजारों से फंड सुरक्षित करता है और बाद में उन्हें भारतीय रेलवे या रेल मंत्रालय के तहत अन्य संस्थाओं को लीज पर देता है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग साल 2021 में हुई था। इसका आईपीओ प्राइस ₹26 प्रति शेयर तय किया गया था। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top