All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

अडानी से टाटा तक, पावर सेक्टर के शेयर खरीदने की मची है लूट, समझें वजह

power

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स ने लंबी छलांग लगाई। ट्रेडिंग के दौरान टाटा समूह की पावर कंपनी टाटा पावर, अडानी ग्रुप के अडानी पावर के अलावा NTPC, PFC और REC के शेयरों में भी गजब की तेजी देखने को मिली। ये शेयर 12 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए।

ये भी पढ़ें– वंदे भारत के बाद अब मिला गरीब रथ का काम, कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी

ट्रेडिंग के दौरान किस शेयर का क्या हाल

अडानी पावर: इंट्रा-डे में 372.20 रुपये तक (3% से ज्यादा की तेजी)

टाटा पावर: इंट्रा-डे में 276.50 रुपये तक  (3% से ज्यादा की तेजी)

NTPC: इंट्रा-डे में 243.70 रुपये तक (3% से ज्यादा की तेजी)

पावर फाइनेंस कंपनी: इंट्रा-डे में 306.65 रुपये तक (12% से ज्यादा की तेजी)

REC: इंट्रा-डे में 272.70 रुपये तक (10% से ज्यादा की तेजी)

ये भी पढ़ें– हल्दीराम में 51% हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में टाटा ग्रुप, जानिए कहां है अड़चन

आपको बता दें कि शुक्रवार को ट्रेडिंग में टाटा पावर के अलावा NTPC, पावर फाइनेंस कंपनी और REC के शेयरों ने 52 हफ्ते के हाई को देखा।

बिजली की हाई डिमांड: देश की बिजली खपत पिछले साल के इसी महीने की तुलना में इस साल अगस्त में 16 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 151.66 बिलियन यूनिट हो गई है। इस बीच, केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने सभी राज्यों, उनकी बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के अलावा केंद्रीय और राज्य उत्पादक कंपनियों (जेनकोस) को बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने का निर्देश दिया है। यह पिछले सप्ताह रिकॉर्ड 241 गीगावाट (जीडब्ल्यू) को पार कर गई है।

इस बीच, गैर-जलविद्युत नवीकरणीय स्रोतों पर मजबूत फोकस के साथ अगले दशक में भारत की बिजली मांग 70 प्रतिशत से अधिक बढ़ने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें–  सोने-चांदी के रेट में बंपर गिरावट, कमजोर ग्लोबल रुख से भाव मंदे

फिच समूह के बीएमआई ने एक रिपोर्ट में कहा कि कोयला-संचालित उत्पादन अभी भी 2032 तक उत्पादन का अधिकांश हिस्सा होगा, जो कोयला क्षेत्र पर देश की भारी निर्भरता को दिखाता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top