All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

MP Gold Price Today: लगातार तीसरे दिन तगड़े गिरे सोने-चांदी के दाम, जानें कितनी हो गई कीमत

gold

Gold Silver Became Cheaper Today: आज 8 सितंबर 2023, दिन शुक्रवार को लगातार तीसरें दिन सराफा बाजार में (Sarafa Bazar) में दोनों धातुओं की कीमतों में फिर कमी आई है. आज 10 ग्राम सोने (Gold Became Cheaper) की कीमतें 110 रुपये कम हुई हैं.

ये भी पढ़ेंMP में मंडी शुल्क घटाने की मांग पर अड़े कारोबारी, 230 मंडियों में बेमियादी हड़ताल

वहीं चांदी के भाव (Silver Down) फिर 1000 रुपये टूट गए हैं. bankbazar.com के अनुसार, जानें आज मध्य प्रदेश (MP Gold Price Today) और छत्तीसगढ़ के शहरों यानी भोपाल, रायपुर, इंदौर में 10 ग्राम गहने का लेटेस्ट रेट ( jewellery Rate Today) क्या हैं?

सोना के दाम (Gold Price)

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाजारों इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर (Indore Bhooal Raipur) की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 110 रुपये कम पर बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के भाव.

सपने में आते हैं पितर तो हो जाएं सावधान! ये हैं स्वप्न शास्त्र के संकेत

24 कैरेट के भाव

– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,862 रुपये

– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  46,896 रुपये

– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,620 रुपये

22 कैरेट के भाव

ये भी पढ़ें– रिजर्व बैंक ने UPI में पहले से अप्रूव्ड लोन फैसिलिटी को जोड़ने की मंजूरी दीg

– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,583 रुपये

– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,664 रुपये

– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 55,830 रुपये

चांदी के दाम (Silver Price)

चांदी के रेट (Chandi Ki Keemat) की बात करें तो इसमें भी कुछ दिन से लगे ब्रेक के बाद लगातार फिसल रही है. लंबे समय में 80 हजार या उससे ऊपर चल रही चांदी में आज फिर 1000 रुपये की कमी आई है. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.

– 1 ग्राम चांदी की कीमत 77.5 रुपये

– 1 किलो चांदी की कीमत 77,500 रुपये

फेसवॉश की ये 5 गलतियां खतरनाक! जानें सही तरीका, मात्रा और समय

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (How To Fix Gold Silver Price)

ये भी पढ़ें– Airtel का 499 रुपये का प्लान देता है अनलिमिटेड 5G डेटा, साथ मिलते हैं ये फायदे

सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब होते हैं. दिन में ट्रेडिंग की आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव माना जाता है. इसी के हिसाब से अलग-अलग शहरों के सराफा बाजार में भाव तय हो जाते हैं.  फिर उसे भाव पर फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top