All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

1 हफ्ते में 4 IPO से कमाई का है मौका, कमाने के लिए लगाना होगा कितना पैसा, कब तक कर सकेंगे निवेश, यहां है सारी डिटेल

IPO

अगले हफ्ते 4 कंपनियों के आईपीओ आने हैं. इन कंपनियों के नाम RR Kabel, SAMHI Hotels, Zaggle Prepaid Ocean Service, Chavda Infra हैं.

ये भी पढ़ें– अडानी से टाटा तक, पावर सेक्टर के शेयर खरीदने की मची है लूट, समझें वजह

नई दिल्ली. आईपीओ से कमाई की राह देखने वालों के लिए ये हफ्ता कई मौकों से भरा रहने वाला है. इस हफ्ते 4 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. अच्छे आईपीओ से अक्सर निवेशकों की तगड़ी कमाई होती है. इसलिए निवेशक आईपीओ की राह देखते रहते हैं. इस हफ्ते जिन 4 कंपनियों के आईपीओ आने हैं उनके नाम इस प्रकार हैं- आर आर काबेल (RR Kabel), समही होटल्स (SAMHI Hotels), जैगल प्रीपेड ओशियन (Zaggle Prepaid Ocean Service), चावडा इंफ्रा (Chavda Infra).

आइए जानते हैं कि इन आईपीओ के लिए तब तक बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ में निवेश के लिए न्यूनतम कितना खर्च करना होगा. साथ ही यह भी जानेंगे कि इन आईपीओ का साइज क्या है.

ये भी पढ़ें– Jupiter Wagons: 9 महीने में करीब 300 फीसदी बढ़ गया रेलवे स्टॉक, क्यों बढ़ रहे रेलवे से जुड़े शेयर?

RR Kabel
यह कंपनी इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाती है. इसका आईपीओ 13 सितंबर को खुलेगा. 15 सितंबर तक इसके लिए बोली लगाई जा सकेगी. कंपनी ने प्रति शेयर इश्यू प्राइस 983-1035 रुपये रखा है. 1 लॉट में 14 शेयर रखे गए हैं. अगर आप ऊपरी प्राइज पर बोली लगाते हैं तो न्यूनतम 14490 रुपये निवेश करने होंगे. यह आईपीओ 1963 करोड़ रुपये का है.

SAMHI Hotels
यह आईपीओ 14 सितंबर को खुलेगा. इसके लिए 18 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. कंपनी की योजना इससे 1400 करोड़ रुपये जुटाने की है. इसमें फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों तरह के शेयर शामिल हैं. इस आईपीओ के इश्यू प्राइस के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें– आपके पास है Pidilite का शेयर, GST विभाग ने लगाया ₹2.64 लाख का जुर्माना, सोमवार को शेयर पर होगा असर

Zaggle Prepaid Ocean Service
यह एक फिनटेक कंपनी है. इसका आईपीओ भी 14 सितंबर को खुलेगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 563 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 392 करोड़ रुपये रुपये का फ्रेश इश्यू और 171 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल होगा.

Chavda Infra
इसका आईपीओ 12 सितंबर को खुलेगा. कंपनी आईपीओ के जरिए 43.26 करोड़ रुपये जुटाएगी. आईपीओ का प्राइस बैंड 60-65 रुपये तय किया गया है. यह आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू आधारित होगा. इसके लिए 14 सितंबर तक ही बोली लगाई जा सकेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top