All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Jupiter Wagons: 9 महीने में करीब 300 फीसदी बढ़ गया रेलवे स्टॉक, क्यों बढ़ रहे रेलवे से जुड़े शेयर?

Multibagger stocks: रेलवे के वैगन बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इस कंपनी का नाम जूपिटर वैगंस लिमिटेड (Jupiter Wagons Limited) है. इसके शेयर एक महीने में 60 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गए हैं.

ये भी पढ़ें–Jupiter Lifeline Hospitals IPO को मिला निवेशकों का भर-भर कर प्यार, जानें कब होगी लिस्टिंग

Jupiter Wagons Limited: रेलवे (Indian railways) और उससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में इन दिनों काफी तेजी देखने को मिल रही है. रेलवे के वैगन बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इस कंपनी का नाम जूपिटर वैगंस लिमिटेड (Jupiter Wagons Limited) है. इसके शेयर एक महीने में 60 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गए हैं. जूपिटर वैगंस लिमिटेड मेटल फैब्रिकेशन बनाने का काम करती है. इसके अलावा कंपनी रेल फ्रेट, वैगंस और कंपोनेंट में भी कारोबार करती है. 

एक महीने में 60 फीसदी बढ़ा शेयर 

जूपिटर वैगंस के शेयरों ने निवेशकों को एक महीने में 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. 10 अगस्त को कंपनी का शेयर 235 रुपये के लेवल पर था और आज ये स्टॉक 378.5 के लेवल पर है. एक महीने की अवधि में ये स्टॉक 143.20 रुपये बढ़ा है. 

ये भी पढ़ें– अडानी से टाटा तक, पावर सेक्टर के शेयर खरीदने की मची है लूट, समझें वजह

YTD समय में 292 फीसदी बढ़ा शेयर 
6 महीने की अवधि में कंपनी का स्टॉक 278.17 फीसदी यानी 278.45 रुपये तक बढ़ गया है. 10 मार्च को इस कंपनी का शेयर 100 रुपये के लेवल पर था. इसके अलावा YTD समय में शेयर में 292.89 फीसदी की बढ़त आई है. इस समय अवधि में ये शेयर 282.20 रुपये बढ़ा है. 

कितनी बढ़ी कंपनी की सेल?
जूपिटर वैगंस के अगर पहली तिमाही के नतीजों की बात की जाए तो चालू वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री 155 फीसदी बढ़कर 753 करोड़ पर पहुंच गई है. वहीं, मुनाफा 385 फीसदी बढ़कर के 63 करोड़ पर पहुंच गया है. 

ये भी पढ़ें– वंदे भारत के बाद अब मिला गरीब रथ का काम, कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी

रेलवे के लिए वैगंस बनाती है कंपनी
जूपिटर वैगंस लिमिटेड रेलवे के लिए वैगन बनाने वाली एक बड़ी कंपनी है. इस समय जूपिटर वैगंस की क्षमता 7400 बैगन सालाना बनाने की है. कंपनी इस साल के अंत तक अपनी कैपेसिटी को बढ़ाकर 8400 वैगन पर ले जाना चाहती है.

शेयर का रिकॉर्ड और लो लेवल 
इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 396.00 है. वहीं, लो लेवल 369.55 पर है. 22 अगस्त 2022 को जूपिटर के शेयर 60 रुपये के करीब था. वहीं, अब ये शेयर 370 के लेवल को भी पार कर गया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top