All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Morocco Earthquake: मोरक्को में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 2000 से ज्यादा की मौत; अपनों को तलाश रहे लोग

Morocco Earthquake death toll: अफ्रीकी देश मोरक्को में आए विनाशकारी भूकंप के बाद मरने वालों की आंकड़ा 2000 के पार हो गया है. चारों ओर मची चीखपुकार के बीच लोग अपनों को तलाश रहे हैं.

ये भी पढ़ें –भारत की राह पर चला जापान, मून मिशन किया लॉन्च, जानें चांद पर पहुंचने में कितना वक्त लगेगा?

Morocco Earthquake news updates 10 September: अफ्रीकी देश मोरक्को में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि मोरक्को की सरकार ने की है. अभी भी सैकड़ों लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हजारों लोग इस विनाशलीला में घायल हुए हैं. जिस इलाके में भूकंप आया वहां के एक बड़े हिस्से में बनी हर इमारत ढह गई. देश में चारों ओर मातम पसरा है, लोग बेसुध होकर अपनों को तलाश कर रहे हैं. मौत के बीच जिंदगी की तलाश जारी है, वहीं इमरजेंसी टीमें राहत और बचाव के काम में लगी हैं.

3 दिन के शोक का ऐलान

मोरक्को में 60 साल बाद आए सबसे तगड़े भूकंप ने देश को हिला कर रख दिया है. बड़ी संख्या में इमारतें जमीदोज हो गईं. मलबे में फंसे लोगों की तलाश में सेना को लगाया गया है. स्थानीय प्रशासन के हालिया बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार देर रात मोरक्को में आए भीषण भूकंप के बाद अब तक 2000 से अधिक लोगों की मौंत हुई हैं. 6.8 तीव्रता के इस भूकंप में हजारों लोग घायल होने के साथ बेघर हो गए हैं. देशभर में भूकंप से हुई इस तबाही के चलते अधिकारियों ने शनिवार को देश में तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें – इन पांच देशों ने क्यों बदल लिए अपने पुराने नाम, दिलचस्प है कहानी

सर्जिकल फील्ड अस्पताल बनाने का आदेश

मोरक्को की सेना के बयान के मुताबिक, किंग मोहम्मद VI ने देश के सशस्त्र बलों को मलबे में दबी जिंदगियों को बचाने के लिए सर्जिकल फील्ड अस्पताल बनाने का आदेश दिया है. मोरक्को के हाई एटलस पहाड़ों में आए भूकंप से नजदीकी शहर मराकेश की ऐतिहासिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. वर्ल्ड हेरिटेज साइट को भी इस आपदा से नुकसान पहुंचा है. 

कब्रिस्तान में तब्दील हुआ इलाका!

जबकि ज्यादातर मौतें दक्षिण में अल-हौज और तरौदंत प्रांत के इलाकों में हुईं. भूकंप के केंद्र के पास तफेघाघटे के पहाड़ी गांव में लगभग कोई भी इमारत खड़ी नहीं बची है.

ये भी पढ़ें – अमेर‍िका में कोरोना र‍िटर्न! भारत यात्रा से पहले राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन की पत्‍नी ज‍िल बाइडन हुईं कोव‍िड पॉज‍िट‍िव

अपनो को तलाश रहे लोग

मराकेश के अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ लगातार दिन-रात काम कर रहे हैं. बहुत से लोग अभी तक अपने घर नहीं गए हैं. घायलों की जान बचाने के लिए लोगों से ब्लड डोनेशन के लिए कहा गया है. मोरक्को के सरकारी न्यूज चैनल पर लोगों को सड़कों पर बदहवासी की हालत में इधर-उधर भागते देखा जा सकता है. लोग मलबे में अपने परिजनों को तलाश रहे हैं. लोग घरों में वापस जाने से डर रहे हैं. भूंकप की इस विनाशलीला में 12वीं सदी में बनी प्रसिद्ध कौतौबिया मस्जिद क्षतिग्रस्त हो गई. इसकी 69 मीटर मीनार को ‘मारकेश की छत’ के रूप में जाना जाता है. पुराने शहर को घेरने वाली प्रसिद्ध लाल दीवार को भी इसके कारण नुकसान हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top