All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

जो बाइडन की बढ़ेंगी मुश्‍कि‍लें? बेटा हंटर गन डील‍िंग मामले में दोषी करार, 25 साल तक की सजा का प्रावधान

Joe Biden son Hunter Biden: अमेर‍िकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के ख‍िलाफ पहले अमेरिकी संसद के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने महाभियोग जांच की घोषणा की थी. वहीं बेटे हंटर के दोषी ठहराये जाने के बाद उनकी मुश्‍क‍िलें और बढ़ती नजर आ रही हैं. हंटर बाइडन (Hunter Biden) पर एक गन डीलर को धोखा देकर गन बेचने के लिए मजबूर करने के आपराधिक आरोपों का दोषी ठहराया गया है. इस मामले में हंटर के खिलाफ लंबे समय से जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें – चीन के विदेश मंत्री के बाद अब रक्षा मंत्री भी हुए गायब! 2 हफ्तों से कहीं नहीं आए नजर

वाशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन (Hunter Biden) पर एक गन डीलर को धोखा देकर गन बेचने के लिए मजबूर करने के आपराधिक आरोपों का दोषी ठहराया गया है. इस मामले में हंटर बाइडन के खिलाफ लंबे समय से जांच चल रही है.

बताते चलें क‍ि अमेर‍िकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के ख‍िलाफ पहले अमेरिकी संसद के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने महाभियोग जांच की घोषणा की थी. वहीं बेटे हंटर के दोषी ठहराये जाने के बाद उनकी मुश्‍क‍िलें और बढ़ती नजर आ रही हैं.

समाचार एजेंसी के मुताब‍िक, डेलावेयर में अमेरिकी जिला न्यायालय में दायर यह किसी वर्तमान राष्ट्रपति के बेटे के खिलाफ पहला अभियोग है. हंटर बाइडन पर आरोप लगाया गया है कि वह उस समय अवैध दवाओं का उपयोग कर रहे थे, जिनके कारण उनके गन रखने पर प्रतिबंध लग सकता था.

ये भी पढ़ें – किम जोंग उन पहुंचे रूस, हो सकती है पुतिन से मुलाकात, अमेरिका क्यों है इस मीटिंग से परेशान

इन आरोपों से लगता है कि 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति अभियान में कोर्ट रूम का यह ड्रामा एक बड़ी भूमिका निभाएगा, क्योंकि 80 वर्षीय जो बाइडन की तुलना उनके 77 वर्षीय रिपब्लिकन पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के साथ होगी जो खुद चार आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, न्याय विभाग ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडन पर ड्रग्स के आदी होने के साथ-साथ अवैध रूप से बंदूक रखने के 3 मामलों में दोषी ठहराया है. हंटर बाइडन को इस मामले में 25 साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है. उनके खिलाफ कई मामले हैं.

बताते चलें क‍ि हंटर बाइडन 53 साल के हैं और उनके खिलाफ धोखाधड़ी का भी मामला है. हंटर को टैक्स धोखाधड़ी और अवैध विदेशी लॉबिंग मामलों का भी सामना करना पड़ सकता है. हंटर बाइडन पर साल 2018 में नशीली दवाओं को लेकर झूठ बोलने का भी आरोप है, जब उन्होंने कोल्ट कोबरा रिवॉल्वर खरीदा था. उन्होंने नशीली दवाओं के सेवन की बात खुद स्वीकार की थी.

ये भी पढ़ें – मेक इन इंडिया का डंका रूस में भी बजा, PM मोदी की नीतियों की तारीफ कर पुतिन ने कहा, ‘सही काम कर रहे हैं’

हंटर पर आरोप है कि उन्होंने विदेशों में लाभ कमाने के लिए बाइडन ब्रांड का इस्तेमाल किया है. इस मामले में भी हंटर बाइडन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

अमेरिकी संसद के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने मंगलवार को राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ भी महाभियोग जांच शुरू करने की मंजूरी दी थी. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडन परिवार के व्यापारिक सौदे को लेकर मैक्कार्थी ने जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं. कैपिटल हिल में मैक्कार्थी ने मंगलवार को कहा था कि मैं आज सदन समितियों को राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ औपचारिक महाभियोग जांच शुरू करने का निर्देश दे रहा हूं. बाइडन पर आरोप है कि साल 2009 से 2017 तक अमेरिका के उप-राष्ट्रपति रहते हुए उन्होंने अपने बेटे हंटर बाइडन को विदेशी व्यापार में फायदा पहुंचाया था. व्हाइट हाउस ने महाभियोग जांच का विरोध किया है.

(समाचार एजेंसी रॉयटर्स इनपुट्स के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top