All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

मात्र 15 हजार रुपये में करें पुरी से लेकर गया तक की सैर, IRCTC लेकर आया 9 दिनों का टूर पैकेज, जानें डिटेल्स

Jagannath

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी आपको गया, पुरी, गंगासागर और बैद्यनाथ धाम घूमने का मौका दे रहा है. अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग करते हैं तो आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: पंजाब में सस्ता हुआ पेट्रोल, राजस्थान में बढ़े दाम, जानें कहां-कितनी बदली कीमतें

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी अगले महीने पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम और गया जैसे धार्मिक स्थलों के लिए भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यह ट्रेन लखनऊ से 4 अक्टूबर को रवाना होकर 12 अक्टूबर को लौटेगी. इस पैकेज में हर श्रद्धालु को कम से कम 14,950 रुपये में सफर, रहने, घूमने और खाने की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से घूमने का मौका मिलेगा.

इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को 8 रात और 9 दिनों की यात्रा कराई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में यात्री इंदौर के अलावा देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इस पैकेज के लिए यात्रियों को 14,950 रुपये प्रति व्यक्ति (स्लीपर/इकोनॉमी क्लास), 23,750 रुपये प्रति व्यक्ति (थर्ड एसी/स्टैंडर्ड क्लास) और 31,100 रुपये प्रति व्यक्ति (सेकेंड एसी/फंफर्ट क्लास) का खर्च उठाना होगा.

ये भी पढ़ें– Credit Card: क्रेडिट कार्ड पर बैंकों ने क्यों लगा दी यह शर्त, वजह जानकार आपके भी उड़ जाएंगे होश

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Puri Gangasagar with Baidyanath and Gaya Darshan (WZBGI10)
कितने दिन का होगा टूर – 8 रात और 9 दिन
रवाना होने की तारीख – 4 अक्टूबर, 2023
बोर्डिंग पॉइंट- इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर
डिबोर्डिंग पॉइंट- कटनी, जबलपुर, इटारसी, रानी कमलापति, सीहोर, शुजालपुर, उज्जैन, देवास और इंदौर
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

ये भी पढ़ें– KVP Scheme: Post Office की इस खास स्कीम में 115 महीने में दोगुना हो जाता है पैसा, जानें- क्या है KVP Scheme?

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
पुरी: जगन्नाथ पुरी मंदिर, कोणार्क मंदिर, लिंगराज मंदिर
कोलकाता: काली माता मंदिर और गंगा सागर
जसीडीह: बाबा बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग मंदिर
गया: विष्णुपद मंदिर और बोधगया

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर और इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:-
भोपाल- 8287931729, 9321901861, 9321901862.
इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866.
जबलपुर- 0761-2998807, 9321901832, 9987931729.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top