All for Joomla All for Webmasters
धर्म

बेहद खास संकेत दे रही है शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा के आगमन-प्रस्‍थान की सवारी

maa-chandraghanta

Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होंगी और 24 अक्टूबर 2023 तक चलेंगी. शारदीय नवरात्रि अश्विन माह के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है.

ये भी पढ़ेंVastu Tips: तुलसी के पास नहीं रखने चाहिए ये पौधे, निगेटिविटी से भर जाता है घर

Navratri 2023 mata ki sawari: हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होती हैं, जो नवमी तिथि तक चलती हैं. इसके अगले दिन दशहरा मनाया जाता है. दशहरे के दिन ही दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन होता है. नवरात्रि के पहले दिन ही घटस्‍थापना की जाती है, अखंड ज्‍योति जलाई जाती है. इस साल शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा के आगमन और प्रस्‍थान की सवारी बहुत खास संकेत दे रही है. 

मां दुर्गा के आगमन की सवारी 

मां दुर्गा का वाहन शेर है लेकिन हर बार नवरात्रि पर मां दुर्गा का आगमन और प्रस्‍थान अलग-अलग सवारियों पर होता है. मातारानी के आगमन-प्रस्‍थान की सवारी नवरात्रि के प्रारंभ होने और समाप्‍त होने के दिन पर निर्भर करती है. यदि शारदीय नवरात्रि रविवार या सोमवार से शुरू हों तो मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होता है. धर्म-शास्‍त्रों में मां दुर्गा के आगमन की सवारी हाथी को अति शुभ माना गया है. इसे खेती के लिए इसे अच्छा माना जाता है. साथ ही नवरात्रि व्रत करने वाले को धन-समृद्धि प्राप्त होती है.

ये भी पढ़ें – Aja Ekadashi 2023: अजा एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

मां दुर्गा के प्रस्‍थान की सवारी 

धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार जब नवरात्रि शनिवार या मंगलवार के दिन समाप्‍त हों तो मां दुर्गा का प्रस्‍थान मुर्गे पर होता है. इस साल शारदीय नवरात्रि मंगलवार को समाप्‍त होंगी, लिहाजा माता रानी की प्रस्थान की सवारी मुर्गा होगी. दुर्गा सप्तशती के वर्णन के अनुसार देवी दुर्गा की विदाई का वाहन मुर्गा प्राकृतिक आपदाओं का प्रतीक हैं. यानी कि यह संकेत है कि आने वाले समय में कोई आपदा आ सकती है. लिहाजा इन संकटों के प्रति सचेत रहना ही बेहतर रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Officenewz इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top