All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

लंदन से लौटते ही नवाज शरीफ पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़, फ्लाइट में ही लग जाएगी हथकड़ी! कानूनी जानकारों ने बताई वजह

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर गिरफ्तारी की तलवार अटक रही है. वहीं उनकी पार्टी गिरफ्तारी से पहले जमानत लेने की तैयारी में जुटी हुई है, जो बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. साल 2019 से नवाज शरीफ विदेश में रह रहे हैं. नवाज शरीफ को दो मामलों में दोषी पाया गया है.

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की वतन वापसी होने पर उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो मामलों में पहले ही दोषी करार दिए जा चुके नवाज शरीफ को लंदन से पाकिस्तान लौटने के दौरान विमान में ही गिरफ्तार किया जा सकता है. हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ अग्रिम जमानत लेने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वहीं एआरवाई न्यूज के कार्यक्रम ‘अतराज है’ में बोलते हुए राजा आमिर अब्बास ने कहा कि नवाज शरीफ को गिरफ्तारी से पहले जमानत मिलना मुश्किल हो रहा है, जमानत तब दी जाती है जब केस चल रहा हो और गिरफ्तारी का डर हो. राजा अमीर अब्बास ने कहा कि अभी तक ऐसा कभी हुआ नहीं है कि किसी दोषी को गिरफ्तारी से पहले जमानत मिल जाए.

ये भी पढ़ें‘आपका आर्थिक मॉडल बेकार’, वर्ल्ड बैंक की पाकिस्तान को लताड़, कहा- करीब 10 करोड़ लोग भयानक गरीबी में

गिरफ्तारी से पहले जमानत की हो रही है तैयारी
उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ का आना और गिरफ्तार न होना कानूनी तौर पर मुश्किल है. कानूनी विशेषज्ञ के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री को 2 मामलों में सजा हो चुकी है और अपील भी खारिज हो चुकी है. उन्हें कोर्ट को संतुष्ट करना होगा कि वह इतने समय तक क्यों नहीं आए. अगर वह संतुष्ट हैं तो अपील की जा सकती है. फिर जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है. वहीं दूसरी ओर, मुस्लिम लीग (एन) की कानूनी टीम ने अपने नेता को घर लौटने पर संभावित गिरफ्तारी से बचाने की रणनीति तैयार की है. सूत्रों के मुताबिक, नवाज शरीफ की घर वापसी से एक हफ्ते पहले कानूनी टीम पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षात्मक जमानत के लिए अर्जी दाखिल करेगी.

ये भी पढ़ेंन्यूजीलैंड की राह पर ब्रिटेन! सिगरेट पर लगाएगा बैन! ऋषि सुनक कानून बनाने पर कर रहे विचार

2017 में नवाज शरीफ ने दिया था प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा
बता दें कि आय की घोषणा नहीं करने पर उच्चतम न्यायालय ने नवाज शरीफ को सार्वजनिक पद रखने के लिए आजीवन अयोग्य करार दिया था, जिसकी वजह से उन्हें 2017 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. नवाज शरीफ ने इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी थी, जिसपर लाहौर हाईकोर्ट ने उन्हें चार सप्ताह की मंजूरी प्रदान की थी. लेकिन वह वापस नहीं लौटे और साल 2019 से लंदन में रह रहे हैं.

ये भी पढ़ेंभारतीय दबाव का जस्टिन ट्रूडो पर दिख रहा असर, हिंदुओं के बारे में कही ये बड़ी बात

अक्टूबर में लौटेंगे नवाज शरीफ
पाकिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री मुर्तजा सोलांगी ने रविवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जेल की सजा से लंदन नहीं भागे और अगले महीने स्वदेश लौटने पर उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. शरीफ (73) ने हाल ही में कहा था कि वह 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटने को लेकर उत्साहित हैं और जनवरी 2024 में होने वाले चुनावों में अपनी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी का नेतृत्व करेंगे. जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, कराची में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सोलांगी ने कहा कि नवाज तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और एक बड़े राजनीतिक दल के नेता हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top