All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सभी पर चढ़ने लगा क्रिकेट वर्ल्ड कप का बुखार, आयोजन करने वाले शहरों में कई गुना उछले होटल कमरों के किराये

अगले हफ्ते से क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. इस बीच आयोजन करने वाले शहरों में होटल के कमरों के किराए में कई गुना उछाल दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंBYJU’S का मार्च 2024 तक मुनाफे में आने का टारगेट, 3,500 कर्मचार‍ियों की होगी छंटनी!

भारत में अगले सप्ताह शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता का बुखार सभी पर चढ़ने लगा है. वर्ल्ड कप के दौरान क्रिकेट मैच का आयोजन करने वाले शहरों में होटल बुकिंग बढ़ रही है, जिससे कमरों के किराये में कई गुना का उछाल देखने को मिल रहा है. खासकर ऐसे शहरों में कमरों के किराये में भारी उछाल आया है जहां भारत के मैच हैं. यात्रा और हास्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनियों ने यह जानकारी दी.

मेकमाईट्रिप, ओयो और यात्रा ऑनलाइन के बुकिंग रुझानों के अनुसार, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला में होटलों की मांग बढ़ी है.

ये भी पढ़ें– GST Collection: पहली अक्टूबर को आई गुड न्यूज, सितंबर में ₹1.62 लाख करोड़ हुआ जीएसटी कलेक्शन

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को जहां खेलना है, उन सभी शहरों में होटल और होमस्टे सहित आवास सुविधाओं की बुकिंग में अब उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है.

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में मैच वाले दिन बुकिंग ऊंची बनी हुई है, जिसमें होटल और होमस्टे की बुकिंग में अगस्त में दैनिक औसत बुकिंग की तुलना में 200 प्रतिशत वृद्धि देखी गई.

मागो ने बताया कि इसी तरह, धर्मशाला में मैच वाले दिन बुकिंग अगस्त की औसत दैनिक बुकिंग का 605 प्रतिशत हो गई है.

ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting: ब्याज के बोझ से मिलेगी राहत या बढ़ेगी EMI, 4 अक्टूबर से शुरू होगी बैठक, इस दिन आएगा फैसला

उन्होंने कहा कि इस बीच, लखनऊ में भारत के मैच वाले दिन दरें औसत दैनिक बुकिंग से 50 प्रतिशत अधिक हैं. जैसे-जैसे मैच के दिन नजदीक आ रहे हैं, होटल कमरों का किराया और बढ़ने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top