All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

GST Collection: पहली अक्टूबर को आई गुड न्यूज, सितंबर में ₹1.62 लाख करोड़ हुआ जीएसटी कलेक्शन

GST Collection: वित्त मंत्रालय ने 1 अक्टूबर को जानकारी दी कि सितंबर में जीएसटी कलेक्शन साल-दर-साल 10.2 फीसदी बढ़कर 1.63 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

नई दिल्ली. सरकार के लिए सितंबर 2023 का महीना शानदार साबित हुआ है. जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) के मामले में गुड न्यूज आई है. दरअसल, वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में जीएसटी से सरकारी खजाने को 1,62,712 करोड़ रुपये मिले हैं, जो साल भर पहले यानी सितंबर 2022 की तुलना में 10.2 फीसदी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें-  Online Gaming GST: कल से महंगा हो जाएगा ऑनलाइन गेम खेलना, वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

सितंबर में 1.63 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन अगस्त की तुलना में 2.3 फीसदी ज्यादा है. यह लगातार सातवां महीना है जब मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये से पार कर गया है. चालू वित्त वर्ष में यह चौथा महीना है, जब टैक्स कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. चालू वित्त वर्ष के बजट के मुताबिक, केंद्र को उम्मीद है कि FY24 में उसका जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें-  Myntra Big Fashion Festival 2023: बिग फैशन फेस्टिवल 7 अक्टूबर से होगा शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेंगे बंपर डिस्काउंट

1,62,712 करोड़ रुपये रहा 1,62,712 करोड़ रुपये रहा
पिछले महीने ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,62,712 करोड़ रुपये रहा. इसमें सेंट्रल जीएसटी 29,818 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 37,657 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 83,623 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 41,145 करोड़ रुपये सहित) और सेस 11,613 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 881 करोड़ रुपये सहित) था.

ये भी पढ़ें-  Airtel 5G: क्या आपके पास भी है एयरटेल की सिम? रिचार्ज करवाने से पहले ग्राहक इस बात से हो जाएं अलर्ट!

चौथी बार ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार
बयान में कहा गया, ‘‘सितंबर महीने के दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 फीसदी ज्यादा रहा. वित्त वर्ष 2023-24 में यह चौथी बार है कि ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है.’’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top