All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बनारस जाने वाले पैसेंजर्स ध्यान दें! एक हफ्ते तक कैंसिल हैं गरीब रथ, जनता एक्सप्रेस सहित ये 10 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Train Cancel List Today: बनारस आने-जाने वाले पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर है. यार्ड रिमॉडलिंग के चलते अगले कुछ दिनों तक 10 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

Train Cancel List Today: दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों के बीच ट्रेन से आने-जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में ट्रेनों से जुड़ी हर-छोटी बड़ी जानकारी का असर काफी सारे लोगों पर एक साथ पड़ता है. अगर आप भी आगे आने वाले सप्ताह तक बनारस की तरफ सफर करने वाले हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है. दरअसल, वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर री-मॉडलिंग के काम के चलते करीब 10 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. यहां देखिए कैंसिल गाड़ियों की पूरी लिस्ट.

लखनऊ डीआरएम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सर्वजन को सूचित किया जाता है कि उत्तर रेलवे (Northern Railways), लखनऊ मंडल के वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग के तहत 15 अक्टूबर 23 तक काशी की तरफ आने-जाने वाली कई सारी गाड़ियों को कैंसिल किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ गाड़ियों का रूट भी बदला गया है. 

ये भी पढ़ें– HDFC Bank ने घटा दीं FD की दरें, जानिए किस अवधि पर पड़ा है असर, अब कितना मिलेगा ब्याज?

ये गाड़ियां हो गई कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 15107- बनारस-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस – 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर, 2023 के बीच 4 फेरे कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 15108- लखनऊ-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस – 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर, 2023 के बीच 4 फेरे कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 15119- बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस – 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर, 2023 के बीच 6 फेरे कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 15120- देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस – 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर, 2023 के बीच 6 फेरे कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 15127- (बनारस-नई दिल्ली) काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस – 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर, 2023 के बीच 6 फेरे कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 15128- (नई दिल्ली-बनारस) काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस – 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर, 2023 के बीच 6 फेरे कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 22541- बनारस-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस – 1 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 22542- आनंद विहार टर्मिनल-बनारस गरीब रथ एक्सप्रेस – 2 अक्टूबर और 6 अक्टूबर को कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 05117- बनारस-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस विशेष – 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच 4 फेरे कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 06118- प्रतापगढ़-बनारस एक्सप्रेस विशेष – 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच 4 फेरे कैंसिल. ये भी पढ़ें– LIC Special Offer: अगर LIC पॉलिसी हो गई है लैप्स, तो स्पेशल ऑफर का लाभ उठाकर फिर से करें चालू, चेक करें डीटेल्स
Indian Railways

ये भी पढ़ें– FY2023-24 में 6.3% की दर से बढ़ेगी इंडियन इकोनॉमी: वर्ल्ड बैंक

इन गाड़ियों का बदल रूट

  • गाड़ी संख्या 11071- (लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस) कामायनी एक्सप्रेस को 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस से लाया जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 11072 – (बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस) कामायनी एक्सप्रेस को 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस से लाया जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 11107 – (ग्वालियर जंक्शन-बनारस) बुंदेलखंड एक्सप्रेस को 2 अक्टूबर तक प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस से लाया जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 11108 – (बनारस-ग्वालियर जंक्शन) बुंदेलखंड एक्सप्रेस को 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस से लाया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top