All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Indian Railways: रेलवे की कमाई के सोर्स क्या हैं? टिकटों की बिक्री और सामानों की ढुलाई में किससे आते हैं ज्यादा पैसे?

Indian Railways Earning Sources: इंडियन रेलवे के अर्निंग के कई सोर्सेज हैं. इनमें पैसेंजर टिकटों की बिक्री और मालगाड़ियों से माल ढुलाई दो प्रमुख साधन हैं.

ये भी पढ़ें– Sikkim Flash Floods: सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में 14 लोगों की मौत, 22 जवानों समेत 100 से अधिक लापता, जानें 10 बड़े अपडेट

Indian Railways Income Source: इंडियन रेलवे (Indian Railways), जो दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्कों में से एक है, इसकी इनकम के कई सोर्स हैं, जिनमें दो प्रायमरी सोर्स हैं पैसेंजर टिकट बिक्री और मालगाड़ियों से माल की ढुलाई से होने वाली इनकम.

आइए, यहां पर समझने की कोशिश करते हैं कि रेलवे के और क्या-क्या सोर्सेज हैं?

पैसेंजर टिकट बिक्री

पैसेंजर टिकटों की बिक्री इंडियन रेलवे (Indian Railways) की इनकम का एक महत्वपूर्ण सोर्स है. नेटवर्क एक विशाल और विविध पैसेंजर आधार को पूरा करता है, जो जनरल कैटेगरी, स्लीपर क्लास, एसी कोच और प्रीमियम ट्रेनों (Premium Trains) सहित टिकट ऑप्शंस की डीटेल्ड चेन ऑफर करता है.

विभिन्न श्रेणियों की ट्रेनें, जैसे उपनगरीय ट्रेनें, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, और पैलेस ऑन व्हील्स जैसी लक्जरी ट्रेनें, पैसेंजर किराए से रेवेन्यू जनरेट करती हैं.

टिकटों की बिक्री रेवेन्यू में योगदान करती है, जिसमें पैसेंजर सर्विसेज, मेंटीनेंस और बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित खर्च शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें– सिक्किम में अचानक आई बाढ़ से सेना के 23 जवान लापता, तलाशी अभियान जारी

माल ढुलाई से होने वाली इनकम

इंडियन रेलवे (Indian Railways) के रेवेन्यू जनरेशन में माल परिवहन (Goods Transportation) महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह इनकम का एक बड़ा हिस्सा है.

मालगाड़ियां देश भर में कोयला, खनिज, सीमेंट, खाद्यान्न, ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्रियल गुड्स सहित अलग-अलग कमोडिटीज का ट्रांसपोर्टेशन करती हैं.

माल ढुलाई दरें कार्गो के प्रकार, दूरी और अन्य फैक्टर्स के आधार पर निर्धारित की जाती हैं और ये दरें इंडियन रेलवे (Indian Railways) की इनकम में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं.

दूसरे सोर्स

इंडियन रेलवे (Indian Railways) कई अन्य सोर्सेज से भी इनकम अर्जित करती है, जैसे पार्सल और सामान सेवाएं, खानपान सेवाएं (इंडियन रेलवे (Indian Railways) खानपान और पर्यटन निगम -IRCTC के माध्यम से), और रेलवे संपत्तियों पर विज्ञापन.

इसके अलावा, इंडियन रेलवे (Indian Railways) रियल एस्टेट डेवलपमेंट में निवेश करता है, कॉमर्शियल मकसद के लिए रेलवे भूमि को लीज पर देता है, जिससे इसकी इनकम में और वृद्धि होती है.

ये भी पढ़ें– British Visa Fees Increase: आज से महंगे हो गए London Dreams, जानिए भारतीयों पर क्या असर पड़ेगा

गौरतलब है कि इंडियन रेलवे (Indian Railways) को मेंटीनेंस, सैलरी और बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट सहित ऑपरेशनल खर्चों का सामना करना पड़ता है. पैसेंजर और माल ढुलाई रेवेन्यू के साथ-साथ अन्य सोर्सों से इनकम के बीच बैलेंस रेलवे नेटवर्क को बनाए रखने और बेहतर बनाने में मदद करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top