All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

रेलवे ने कर ली ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी, सफर के दौरान नहीं बदलेगा चालक, इन ट्रेनों से होगी शुरुआत

दक्षिण रेलवे के जनरल मैनेजर के निर्देश में 4 ट्रेनों की जोड़ियों में नई प्रणाली लागू करने की बात कही गई है. यह बदलाव कुछ प्रीमियम ट्रेनों में किया जा रहा है. खबरों के अनुसार, चालक इससे खुश नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंRBI की पॉलिसी घोषित, जानिए आपकी EMI पर क्या असर पड़ेगा

नई दिल्ली. दक्षिण रेलवे ने कुछ प्रीमियम ट्रेनों में क्रू को लेकर ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी कर ली है. अब ट्रेन का चालक या सह-चालक ट्रेन को शुरू से अंत तक लेकर जाएगा. इन्हें बीच में नहीं बदला जाएगा. इससे एक डर यह पैदा हो गया कि थके-हारे चालक ट्रेनों को ठीक से नहीं चला पाएंगे. उन्हें बीच में कुछ खाने-पीने या टॉयलेट वगैरह जाने का भी समय नहीं मिलेगा. हालांकि, जिन ट्रेनों में इस सिस्टम को लागू करने की तैयारी चल रही है उनका सफर 8-10 घंटे के अंदर का है.

यह प्रणाली वंदे भारत, तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस में लागू की जाती है. खबरों के अनुसार, संबंधित जोन के जनरल मैनेजर की ओर से जारी निर्देश में ट्रेन संख्या 20665/20666, 20643/20644, 22671/22672, 12243/12244 में इसे लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल सस्ता, यूपी में कीमतों में गिरावट, नए रेट हुए जारी

इससे पहले क्या था सिस्टम
अभी तक का सिस्टम यह है कि एक तय समय के बाद लोको पायलट को बदल दिया जाता था. रेलवे के सूत्रों के अनुसार, यह बदलाव दूरी के हिसाब से होता है. फिलहाल 400 से 450 किलोमीटर के बाद लोको पायलट को बदल दिया जाता है. लोको पायलट का कहना है कि इससे उनके ऊपर मानसिक दबाव बढ़ेगा. एक रिपोर्ट में लोको पायलट के बयान के हवाले से लिखा गया है, “ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सेक्शन में हर किलोमीटर पर 1 सिग्नल होता है. चेन्नई-विल्लुपुरम सेक्शन पर 170 से अधिक सिग्नल हैं. 110 मिनट में वंदे भारत के क्रू को 170 सिग्नल क्रॉस करने होते हैं. हर 38 सैकेंड में 1 सिग्नल पार करना होता है. जैसे-जैसे स्पीड बढ़ती है, क्रू पर मानसिक दबाव भी बढ़ता जाता है.”

ये भी पढ़ें– UDGAM Portal: कस्‍टमर को वापस म‍िलेगा 30 बैंकों में जमा लावार‍िस पैसा, RBI की सुव‍िधा का उठाएं फायदा

सुरक्षा को लेकर चिंता
लोको पायलट ने कहा कि काम के घंटों को इंसानी कार्यक्षमता और सहनशक्ति के हिसाब से तैयार किया जाता है और क्रू के काम में थोड़ी सी चूक दुर्घटना करा सकती है. उन्होंने कहा कि काम के पुराने तरीके में बदलाव इस काम की गंभीरता को ध्यान में रखे बिना नहीं किया जाना चाहिए. उनका कहना है कि काम के ज्यादा घंट केवल थकान बढ़ाएंगे और इससे इंसानी गलतियों की आशंका भी बढ़ती जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top