All for Joomla All for Webmasters
टेक

Tech Weekly Roundup: नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से लेकर WhatsApp पर मिले नए अपडेट तक, पढ़ें टेक की बड़ी खबरें

Tech Weekly Roundup

Tech Weekly Roundup News बीते हफ्ते Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च हुई। इसके अलावा OnePlus ने अपना नया टैबलेट OnePlus Pad GO लॉन्च किया। बीते हफ्ते कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया अपडेट मिला। Samsung और Vivo जैसी कंपनियों ने ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। अगर टेक की बड़ी खबरें मिस कर गए हैं तो इस आर्टिकल में बीते हफ्ते की टॉप खबरों को पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें–देश में बिजली की खपत बढ़ी, पहले छह महीने में Power Consumption 8 फीसदी बढ़कर 847 बिलियन यूनिट हुई

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते हफ्ते Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च हुई। इसके अलावा OnePlus ने अपना नया टैबलेट OnePlus Pad GO लॉन्च किया। बीते हफ्ते कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया अपडेट मिला। Samsung और Vivo जैसी कंपनियों ने ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। अगर टेक की बड़ी खबरें मिस कर गए हैं तो इस आर्टिकल में बीते हफ्ते की टॉप खबरों को पढ़ सकते हैं।

Gmail का ये 10 साल पुराना फीचर होने वाला है बंद

Google ने कन्फर्म किया है कि वह Gmail का 10 साल पुराना फीचर बंद करने जा रहा है। यह फीचर यूजर्स को लो-इंटरनेट स्पीड और पुराने वर्जन के ब्राउजर में HTML व्यू में Gmail एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है। यह फीचर जनवरी 2024 से बंद हो जाएगा। इसके बाद जीमेल ऑटोमैटिकली स्टेंडर्ड व्यू में शिफ्ट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें–FMCG कंपनियों की दूसरी तिमाही में हल्की रही सेल, अब फेस्टिव सीजन में होगा धमाल

Samsung Galaxy S23 FE हुआ लॉन्च

सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 FE को आज यानी 3 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने लेटेस्ट गैलेक्सी बड्स और गैलेक्सी टैब S9 FE को भी पेश किया है। ये फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। जानकारी मिली है कि इस महीने के अंत में इसकी सेल शुरू हो सकती है। कीमत की बात करें तो इस डिवाइस के सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है।

Vivo V29 Series हुई लॉन्च

Vivo ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Vivo V29 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Vivo V29 और Vivo V29 Pro को शामिल किया गया है। इस सीरीज के डिवाइस की कीमत 40000 रुपये से कम है। इसमें आपको 4500mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़ें–Board Exam 2024: छात्रों के लिए खुशखबरी! परीक्षा में दो बार बैठना नहीं है जरूरी, शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी

कीमतों की बात करें तो Vivo V29 के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होगी। Vivo V29 सरीज में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिनमें 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है।

Noise ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली स्मार्ट रिंग Luna

Noise ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग भारत में लॉन्च कर दी है। इस रिंग को लूना नाम दिया गया है। ये डिवाइस आपकी हेल्थ का ध्यान रखती है। कीमत की बात करें तो इसे आप 14999 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्ट रिंग सात-रिंग साइज और पांच कलर ऑप्शन है। नॉइज की लूना रिंग 70 से अधिक मेट्रिक्स को ट्रैक कर सकती है। ये Sleep, Readiness और Activity स्कोर की डेली मॉनिटरिंग करती है। स्मार्ट रिंग एक बार चार्ज करने पर 6 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है।

ये भी पढ़ें–GST Council Meeting: मोटे अनाज के आटे पर नहीं लगेगी जीएसटी, शीरा पर भी कम हुआ टैक्‍स

Pixel 8 Series की हुई धमाकेदार एंट्री

Made By Google Event 2023 में गूगल ने अपनी लेटेस्ट Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के साथ गूगल ने Android 14, Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro को भी पेश किया है। Pixel 8 सीरीज को कंपनी ने अपने लेटेस्ट Tensor G3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें–अब Paytm, PhonePe, GPay ऐप से भर सकते हैं केंद्रीय विद्यालय की फीस, यूनियन बैंक ने भारत बिलपे से मिलाया हाथ

WhatsApp के इस फीचर्स में मिलेगा सर्च बार

मेटा अपने लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में नया अपडेट लाया है। पता चला है कि Google Play बीटा प्रोग्राम में एक नया अपडेट जारी किया है और ये अपडेट केवल एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगा। वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि लेटेस्ट अपडेट वॉट्सऐप के अपडेट्स टैब में एक नया सर्च बार ला रहा है। इसकी मदद से आप स्टेटस अपडेट के साथ-साथ चैनल्स भी को भी खोज सकेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top