All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

RBI ने दे दी बड़ी राहत, अब 2024 से लागू होंगे नए नियम, जानें किन लोगों को मिलेगा फायदा?

RBI

Reserve Bank of India New Rules: आरबीआई (RBI) ने कहा है कि नए नियमों के तहत सख्त निगरानी मानदंड अक्टूबर, 2024 से सरकारी स्वामित्व वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) पर लागू हो जाएंगे.

Reserve Bank of India: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क को लेकर नए नियम जारी कर दिए हैं. आरबीआई (RBI) ने कहा है कि नए नियमों के तहत सख्त निगरानी मानदंड अक्टूबर, 2024 से सरकारी स्वामित्व वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) पर लागू हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें–  Petrol Diesel Prices: हरियाणा में आज भी बढ़े पेट्रोल के दाम, राजस्थान में हुआ सस्ता, ताजा रेट जारी

किसी वित्तीय इकाई को पीसीए प्रारूप के तहत रखे जाने पर उसके डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन/ मुनाफे को कहीं भेजने, प्रवर्तकों/ शेयरधारकों को इक्विटी में निवेश या बिक्री करने और समूह कंपनियों की ओर से गारंटी देने या अन्य आकस्मिक देनदारियां लेने पर बंदिशें लग जाती हैं.

2021 में जारी हुआ था फ्रेमवर्क

रिजर्व बैंक ने 14 दिसंबर, 2021 को एनबीएफसी इकाइयों के लिए पीसीए प्रारूप जारी किया था. पहले निजी क्षेत्र की एनबीएफसी कंपनियों को ही इसके दायरे में रखा गया था लेकिन अब सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीएफसी को भी इसके तहत लाने का फैसला किया गया है.

ये भी पढ़ें–  Diwali Special: यूपी-बिहार के परदेसियों को मिला दिवाली का तोहफा, इन तीन शहरों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

RBI ने दी जानकारी

आरबीआई ने एक परिपत्र में कहा है कि प्रारूप की समीक्षा की गई है और एक अक्टूबर, 2024 से इसे सरकारी एनबीएफसी (छोटी कंपनियों को छोड़कर) तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए 31 मार्च, 2024 तक या उसके बाद के अंकेक्षित वित्तीय आंकड़ों को आधार बनाया जाएगा.

NBFC कंपनियों में शामिल हैं ये

कुछ प्रमुख सरकारी एनबीएफसी कंपनियों में पीएफसी (PFC), आरईसी (REC), आईआरएफसी (IRAFC) और आईएफसीआई (IFCI) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें–  RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा को जारी की सख्त हिदायत, मोबाइल ऐप bob World से जुड़ी है खबर, जरूर पढ़ें

क्यों लागू किए जा रहे हैं नए नियम?

पीसीए प्रारूप लागू करने का मकसद है कि किसी वित्तीय इकाई पर सही समय पर निगरानी से जुड़ा दखल दिया जा सके. इसमें संस्थाओं को अपनी वित्तीय सेहत दुरुस्त करने के लिए समय पर उपचारात्मक उपाय शुरू करने और लागू करने की जरूरत होती है.

इनपुट – भाषा एजेंसी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top