All for Joomla All for Webmasters
टेक

Airtel यूजर्स के मजे, इन 4 प्लान्स में मिल रहा है एक्स्ट्रा डाटा; कीमत केवल ₹19 से शुरू

airtel

बड़े ऐक्टिव यूजरबेस वाली टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel की ओर से प्रीपेड यूजर्स को ढेरों प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प दिया जा रहा है और इसकी 5G सेवाएं भी तेजी से रोलआउट हो रही हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है और इस दौरान यूजर्स की डाटा से जुड़ी जरूरतें भी बढ़ने वाली हैं। अच्छी बात यह है कि अलग-अलग कीमत वाले 4 डाटा पैक्स के साथ एयरटेल अतिरिक्त डाटा का फायदा दे रहा है।

ये भी पढ़ें– Vi का सबसे सस्ता 1.5GB वाला Prepaid Plan! रात भर अनलिमिटेड डेटा और इतना कुछ

अगर आप उन क्षेत्रों में रहते हैं, जहां एयरटेल की 5G Plus सेवा पहुंच चुकी है और आपके पास 5G स्मार्टफोन है तो अनलिमिटेड डाटा का फायदा 239 रुपये से ज्यादा कीमत वाले सभी रीचार्ज प्लान्स के साथ मिल रहा है। अगर ऐसा नहीं है और आपका डेली डाटा क्रिकेट मैच देखने में खत्म होने का डर है तो आप नीचे बताए गए डाटा पैक्स में से चुन सकते हैं। बता दें, इस बार वर्ल्ड कप के सभी मैच Disney+ Hotstar मोबाइल ऐप में फ्री देखे जा सकते हैं। 

19 और 49 रुपये वाला डाटा पैक

एयरटेल यूजर्स के लिए सस्ता डाटा पैक 49 रुपये का है और यह 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस पैक से रीचार्ज करने की स्थिति में कुल 6GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। अगर आप एक दिन के लिए कहीं बाहर रहने वाले हैं और डाटा की जरूरत है तो यह पैक जरूर काम आएगा। इसके अलावा 19 रुपये वाला सबसे सस्ता डाटा पैक एक दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डाटा ऑफर करता है। 

ये भी पढ़ें– WhatsApp पर कोई नहीं कर पाएगा ‘जासूसी’! चैट को लॉक करने के लिए आया ‘Secret Code’

99 रुपये वाला डाटा पैक

अगर आपको 2 दिनों के लिए अनलिमिटेड डाटा का मजा चाहिए तो इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। यह 99 रुपये कीमत वाला डाटा पैक दो दिनों के लिए अनलिमिटेड डाटा ऑफर करता है और इसमें 20GB प्रति दिन की फेयर यूजेस पॉलिसी दी गई है। इस तरह यूजर्स को दो दिनों के लिए कुल 40GB डाटा मिल जाता है। 

181 रुपये वाला डाटा पैक

यह डाटा पैक रोज 1GB अतिरिक्त डाटा ऑफर करता है और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी कि आपके मौजूदा रीचार्ज प्लान में मिलने वाला डाटा बेनिफिट्स के अलावा 1GB अतिरिक्त डाटा रोज 30 दिनों तक दिया जाता है। यह डाटा खत्म हो जाने पर 50p प्रति MB खर्च करना पड़ता है। 

ये भी पढ़ें– Free Disney+ Hotstar: लॉन्च हुआ Excitel का सस्ता वर्ल्ड कप प्लान, 300 Mbps तक स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा

301 रुपये वाला डाटा पैक

एयरटेल का सबसे महंगा डाटा पैक 301 रुपये का है और इस पैक में बेस प्लान की वैलिडिटी के साथ की एक्सट्रा डाटा मिलता है। यह पैक कुल 50GB एक्सट्रा डाटा ऑफर करता है। इस रीचार्ज प्लान का चुनाव करने की स्थिति में एक साल के लिए Wynk Music Premium सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top