All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

दूसरी तिमाही में HCL Tech का प्रॉफिट में हुई करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी, परिचालन से 8 प्रतिशत बढ़ा राजस्व

hcl tech

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक एचसीएल टेक ने आज वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा की। दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 9.9 फीसदी बढ़कर 3833 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 3487 करोड़ रुपये था। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

ये भी पढ़ें– TCS ने खत्‍म की वर्क फ्रॉम होम कल्‍चर, सभी कर्मचार‍ियों को ऑफ‍िस से काम करने को कहा

एजेंसी, नई दिल्ली: देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक एचसीएल टेक (HCL Technologies) ने आज अपने वित्त वर्ष 24 के दूसरे तिमाही के नतीजों को जारी कर दिया है।

दूसरी तिमाही (जुलाई-सिंतबर) में कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 9.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,833 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 3,487 करोड़ था।

ये भी पढ़ें– Gold Silver Price: बड़ी मुश्किल से थमे सोने के दाम, चांदी के भाव गिरी धड़ाम; जानें कितनी हुई कीमतें

ये भी पढ़ें– Gaming: सरकार लाई नई व्यवस्था, ऑनलाइन गेमिंग और क्रिप्टो से जुटाए 700 करोड़ रुपये

परिचालन से 8 प्रतिशत बढ़ा राजस्व

बीएसई फाइलिंग के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन से कंसोलिडेट राजस्व सितंबर 2022 तिमाही में 24,686 करोड़ रुपये से 8 प्रतिशत बढ़कर 26,672 करोड़ रुपये हो गया।

इससे पहले आज इंफोसिस ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी तो वहीं कल टीसीएस ने भी दूसरे तिमाही के नतीजों को जारी किया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top