All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

WPI Inflation September 2023: मुद्रास्फीति में गिरावट, सितंबर में -0.26 प्रतिशत के निचले स्तर पर आई महंगाई दर

WPI inflation सरकार ने सितंबर महीने में थोक महंगाई दर जारी कर दिया है। इस महीने भी महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है।इस बार सितंबर महीने में महंगाई दर (-) 0.26 फीसदी रहा है। वहीं अगस्त में महंगाई दर (-) 0.52 फीसदी था। आइए जानते हैं कि जून के महीने में किस वस्तु की महंगाई दर कितनी रही है?

ये भी पढ़ें–PPF Account: SBI ग्राहकों के ल‍िए PPF अकाउंट से जुड़ा अपडेट, खत्‍म हुई टेंशन; ऑनलाइन होगा यह काम

 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में महंगाई दर (-) 0.26 फीसदी रहा। इस साल अगस्त में यह (-) 0.52 प्रतिशत था। सितंबर में महंगाई दर के नीचले स्तर पर पहुंचने के पीछे की वजह है कि इस महीने रासायनिक और रासायनिक उत्पादों, खनिज तेल, कपड़ा, बुनियादी धातुओं और खाद्य उत्पादों की कीमतों में गिरावट आई है। पिछले साल इसी महीने यानी सितंबर में यह सामान काफी महंगा था।

इसी के साथ वहीं, सितंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 3.35 प्रतिशत हो गई जो कि अगस्त में यह 10.60 फीसदी थी। आपको बता दें कि लगातार 6 महीने से WPI डेटा में नकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है। जुलाई में तोक महंगाई दर -1.36 फीसदी थी।

ये भी पढ़ें– Blue Aadhaar Card: ब्लू आधार क्या होता है और आपके आधार से कैसे अलग होता है? जानिए अप्लाई करने का प्रोसेस

महंगाई दर में क्यों आई कमी

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सितंबर 2023 में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में रासायनिक और रसायन उत्पादों, खनिज तेल, कपड़ा, बुनियादी धातुओं और खाद्य उत्पादों की कीमतों में गिरावट के कारण महंगाई दर में गिरावट है।

इन चीजों की कीमतों में आई कमी

सितंबर में ईंधन और बिजली बास्केट की मुद्रास्फीति (-)3.35 प्रतिशत थी, जो अगस्त में (-)6.03 प्रतिशत थी। वहीं, विनिर्मित उत्पादों में महंगाई दर (-)1.34 फीसदी रही, जबकि अगस्त में यह (-)2.37 फीसदी थी.

ये भी पढ़ें– Bank Locker में क्या-क्या रख सकते हैं? जानिए RBI के नए नियम क्या कहते हैं, लॉकर की चाबी खोने पर क्या होगा?

पिछले सप्ताह जारी आंकड़ों से पता चला कि वार्षिक खुदरा या उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति सितंबर में 5.02 प्रतिशत थी, जो 3 महीने का निचला स्तर है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top