All for Joomla All for Webmasters
समाचार

शादियों के सीजन में देश भर में होंगी 35 लाख शादियां, 4.25 लाख करोड़ का कारोबार होने का अनुमान

Shaadi Muhurat 2023: भारत में इस साल शादियों की सीजन 23 नवंबर को शुरू ()Wedding Season Start Date) हो ने जा रहा है. यह 15 दिसंबर तक जारी रहेगा. एक अनुमान के मुताबिक, इस 40 दिनों के दौरान लगभग 4.25 लाख करोड़ का कारोबार का अनुमान है.

ये भी पढ़ें– सरकारी स्कीमों का फर्जी लाभ लेने वाले नपेंगे, सरकार बचाएगी 18000 करोड़, क्या है प्लान

Shadi Muhurat 2023: दिल्ली समेत देश भर के व्यापारी आगामी  शादी के मौसम (Wedding Season) के लिए एक बड़ी बिक्री के लिए पूरी तरह से तैयारी में जुट गये हैं. दिवाली के तुरंत बाद शादियों का सीजन में इस बार व्यापारी बड़े व्यापार की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इस साल 23 नवंबर, देव उठान एकादशी से शादियों का सीजन शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा. (Wedding Season 2023 Date)

4.25 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान

एक अनुमान के मुताबिक, इस अवधि के दौरान देश भर में लगभग 35 लाख शादियां संपन्न होंगी, जिसमें शादी की खरीदारी और शादी से संबंधित अनेक प्रकार की सर्विसेज के ज़रिए सेवाएं लगभग 4.25 लाख करोड़ रुपये का बड़ा खर्च इस सीजन में होने की संभावना है.

अकेले दिल्ली में होंगी 3.5 लाख शादियां

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( CAIT) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की कैट की रिसर्च शाखा कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा हाल ही देश के 20 प्रमुख शहरों के व्यापारियों एवं सर्विस प्रोवाइडर के बीच किए गए एक सर्वे के अनुसार अकेले दिल्ली में इस सीज़न में 3.5 लाख से अधिक शादियां होने की उम्मीद है, जिससे दिल्ली में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है. पिछले साल इसी अवधि में करीब 32 लाख शादियां हुईं और खर्च 3.75 लाख करोड़ रुपये आंका गया था.

15 तारीखें विवाह के लिए हैं शुभ दिन

कैट की आध्यात्मिक एवं वैदिक ज्ञान समिति के अध्यक्ष एवं प्रख्यात वैदिक विद्वान आचार्य दुर्गेश तारे ने बताया कि नक्षत्रों की गणना के अनुसार, नवंबर में विवाह की तिथियां 23,24,27,28,29 हैं, जबकि दिसंबर माह में विवाह की तिथियां 3,4,7,8,9 हैं और 15 तारीखें विवाह के लिए शुभ दिन हैं. उसके बाद, तारा एक महीने के लिए मध्य जनवरी तक डूब जाता है और फिर मध्य जनवरी से शुभ दिन शुरू हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें–तीन सरकारी कंपन‍ियों के भव‍िष्‍य पर जल्‍द होगा फैसला! इस तारीख को होगी हाई लेवल मीटिंग

शादियों का दूसरा चरण जनवरी में होगा शुरू

भरतिया एवं खंडेलवाल ने बताया कि इस शादी सीजन में करीब 6 लाख शादियों में प्रति शादी 3 लाख रुपये का अनुमानित खर्च आएगा, जबकि करीब 10 लाख शादियों में प्रति शादी करीब 6 लाख, 12 लाख रुपये का खर्च आएगा. शादियों में प्रति शादी लगभग 10 लाख खर्च होंगे, 6 लाख शादियों में प्रति शादी 25 लाख खर्च होंगे, 50 हजार शादियों में प्रति शादी 50 लाख खर्च होंगे और 50 हजार शादियाँ ऐसी होंगी, जिनमें 1 करोड़ या उससे अधिक पैसे खर्च होंगे. कुल मिलाकर इस एक महीने में शादी के सीजन में बाजारों में शादी की खरीदारी से करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये का प्रवाह होगा. शादी के सीज़न का अगला चरण जनवरी के मध्य से शुरू होगा और जुलाई तक जारी रहेगा.

भरतिया और खंडेलवाल ने कहा कि शादी के सीजन में कारोबार की अच्छी संभावनाओं को देखते हुए देशभर के व्यापारियों ने व्यापक तैयारियां की हैं. ग्राहकों की संभावित भीड़ को देखते हुए व्यापारी अपने यहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विवाह का लगभग 20 प्रतिशत खर्च दूल्हा-दुल्हन पक्ष को जाता है जबकि 80 प्रतिशत खर्च विवाह संपन्न कराने में काम करने वाली अन्य तीसरी एजेंसियों को जाता है.

भरतिया और खंडेलवाल ने बताया कि शादी के सीजन से पहले घरों की मरम्मत और घरों की रंगाई-पुताई का कारोबार बड़ी मात्रा में होता है. इसके अलावा आभूषण, साड़ी, लहंगा-चूनी, फर्नीचर, रेडीमेड कपड़े, कपड़े, जूते, शादी और ग्रीटिंग कार्ड आदि का कारोबार होता है. सूखे मेवे, मिठाइयां, फल, पूजा सामग्री, किराना, खाद्यान्न, सजावट का सामान, घर की सजावट का सामान, विद्युत उपयोगिता, इलेक्ट्रॉनिक्स और कई उपहार आइटम आदि की आमतौर पर मांग रहती है और इस साल इन सेक्टर के अलावा अन्य व्यापार में भी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है.

भरतिया और खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली समेत देशभर में शादी के लिए बैंक्वेट हॉल, होटल, खुले लॉन, सामुदायिक केंद्र, सार्वजनिक पार्क, फार्म हाउस और कई अन्य प्रकार के स्थान पूरी तरह तैयार हैं.

ये भी पढ़ें– जयपुर से पुष्कर तक, सर्दियों में घूमें रंगीलो राजस्थान, 10 दिनों के पैकेज के लिए बस इतना है किराया

प्रत्येक शादी में सामान की खरीद के अलावा, टेंट डेकोरेटर, फूलों की सजावट, क्रॉकरी, खानपान सेवा, यात्रा सेवा, कैब सेवा, पेशेवर समूहों का स्वागत, सब्जी विक्रेता, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, बैंड सहित कई प्रकार की सेवाएं भी शामिल होती हैं. -बाजा, शहनाई, ऑर्केस्ट्रा, डीजे, जुलूस के लिए घोड़े, बग्घी, लाइट और कई अन्य प्रकार की सेवाओं से इस बार बड़ा कारोबार होने की संभावना है! इसके साथ ही इवेंट मैनेजमेंट भी एक बड़ी व्यावसायिक संभावना बनकर उभरा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top