All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

दुनिया की बेस्ट व्हिस्की का ‘नशा’ टूटा तो खाली हो गई जेब, पिकैडिली एग्रो के निवेशकों को बड़ा नुकसान

दुनिया बेस्ट व्हिस्की बनाने वाली हरियाणा की शराब कंपनी के शेयरों का नशा टूटा तो निवेशकों की जेब खाली होने लगी है।

ये भी पढ़ें– टाटा के IPO का इंतजार हुआ खत्म, जानें क्या होगा प्राइस बैंड और ओपनिंग डेट! GMP ने मचाया गदर

पिकैडिली एग्रो लिमिटेड (piccadily agro share price) के ब्रांड इंद्री दिवाली 2023 एडिशन को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सिंगल माल्ट व्हिस्की का खिताब मिला तो शेयर आसमान पर पहुंच गए। लगातार अपर सर्किट पर सर्किट लगने लगा, लेकिन यह स्टॉक अब लगातार लोअर सर्किट का सामना कर रहा है। आज भी पिकैडिली एग्रो के शेयर में 5 फीसद का लोअर सर्किट लगा है और यह 254.55 रुपये पर आ गया है।

पिछले पांच दिन में यह 18 फीसद से अधिक लुढ़क चुका है। हालांकि, अब भी यह स्टॉक (piccadily agro share price) पिछले एक महीने में 123 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है।

ये भी पढ़ें– Share Market: बाजार में आ रहे हैं दो दमदार IPO, आज से लगेगी बोली, कहां मिलेगा पैसा बनाने का मौका?

स्टॉक में तेजी के दौरान जिन निवेशकों ने निवेश किया होगा उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है, जबकि पहले निवेश करने वाले लोगों का मुनाफा अब कम होने लगा है। छह महीने में करीब 7 गुना उछलने वाला यह शेयर अब इस अवधि में फिसल कर 435 फीसद के रिटर्न पर आ गया है। पांच दिन पहले इसका रिटर्न 650 फीसद से ऊपर था।

लगातार पांच दिनों से लग रहे लोअर सर्किट के बावजूद पिकैडिली इस साल अब तक 477 फीसद का रिटर्न दे चुका है।

ये भी पढ़ें– शेयर बाजार में आज इन 20 शेयर में होगी मोटी कमाई! आप भी तैयार कर लें इंट्रा डे ल‍िस्‍ट

जबकि, एक साल में 450 फीसद उछला है। पिछले 5 साल में अभी भी यह स्टॉक 2015 फीसद का रिटर्न देकर मल्टीबैगर स्टॉक बना हुआ है। शुरुआत से अबतक इस स्टॉक ने 101720 पर्सेंट का बंपर रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 328 रुपये और लो 38 रुपये है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top