All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar Card: आपके आधार कार्ड से कौन सा फोन नंबर है लिंक? चुटकियों में ऐसे चलेगा पता, जानें क्या है तरीका

aadhaar_card

Aadhaar Link Mobile Number: Aadhaar Card एक ऐसा प्रमाणपत्र है जिसे देशभर में वैध आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर माना जाता है। बायोमीट्रिक डेटा वाले इस पहचान पत्र में यूजर के नाम, एड्रेस और फोन नंबर जैसी जरूरी डिटेल्स रहती हैं। यही एक वजह है कि आधार कार्ड (Aadhaar Card) को एक वैलिड मोबाइल नंबर के साथ सिक्यॉर किया जाता है। आधार से फोन नंबर लिंक होने पर जरूरी अलर्ट और नोटिफिकेशन आसानी से मोबाइल नंबर पर मिल जाते हैं। हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप यह पता सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।

ये भी पढ़ें– 35 साल की प्राइवेट नौकरी के बाद कितनी मिलेगी पेंशन? ₹15,000 की सैलरी (Basic+DA) पर समझें कैलकुलेशन

How to Check Which Mobile Number Is Linked With Aadhaar Online?

ये भी पढ़ें– एक बार प्रीमियम और जिंदगीभर पेंशन, LIC की इस स्कीम में लोन की भी है सुविधा, जानिए धांसू फीचर्स

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल UIDAI वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2: इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर ‘Verify Email/Mobile Number’ ऑप्शन पर टैप करें

स्टेप 3: अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद आप ‘Verify Mobile Number’ का ऑप्शन चुनें

ये भी पढ़ें– Federal Bank: ये छोटा बैंक FD पर दे रहा है धांसू ब्याज, 400 दिन के लिए करना होगा इन्वेस्ट

स्टेप 4: फिर 12 अंकों वाला आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें

स्टेप 5: अगर आपका नंबर पहले से वेरिफाइड है तो आपके सामने वेरिफिकएशन के लिए एक पॉप-अप आ जाएगा। और अगर आपने जो नंबर एंटर किया है, वो रजिस्टर्ड नहीं हो तो पॉप-अप में लिखा दिखेगा कि यह नंबर रिकॉर्ड से मैच नहीं है।

TAFCOP Portal के जरिए कैसे चेक करें आधार से लिंक मोबाइल नंबर?

Department of Telecommunications (DoT) ने टेलिकॉम ऐनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) सुविध लॉन्च की। इस सर्विस के जरिए भी यूजर जान सकते हैं कि उनके आधार से कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। जानें पूरा तरीका…

ये भी पढ़ें– Zero Balance Account पर चाहिए FD जैसा ब्‍याज, तो जान लीजिए इस बैंक के खास सेविंग्‍स अकाउंट के फायदे

स्टेप 1: सबसे पहले TAFCOP पोर्टल पर जाएं

स्टेप 2: इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करें

स्टेप 3: फिर Request OTP बटन पर क्लिक करें

स्टेप 4: अब OTP को एंटर करें

स्टेप 5: इसके बाद आपको अपने आधार नंबर से लिंक सारे मोबाइल नंबर दिख जाएंगे

स्टेप 6: अगर आपको कोई ऐसा नंबर दिखता है जो अब यूज में नहीं है तो आप उसे रिमूव भी कर सकते हैं

बता दें कि फिलहाल यह पोर्टल सिर्फ आंध्र प्रदेश, केरल, राजस्थान, तेलंगाना और जम्मू व कश्मीर में ही उपलब्ध है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top