All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Hamoon Cyclone: खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान ‘हामून’,ओडिशा में निचले क्षेत्रों से लोगों को निकालने के निर्देश

cyclone

Cyclone Hamoon Update: बगांल की खाड़ी में गहरे दबाव ने चक्रवात हामून का रूप ले लिया है.मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के कारण कुछ घंटों में चक्रवात हामून आ सकता है.

ये भी पढ़ें– दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर! आज फिर से जहरीली हुई हवा, जानें कितना है Air Quality Index

इसके साथ ही मौसम विभाग ने केरल में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Cyclone Hamoon: भारत में एक और चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. समंदर में एक और बवंडर उठा है, जिसकी आहट अब बहुत जोर से सुनाई देने लगी है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव का क्षेत्र सोमवार शाम को चक्रवात में तब्दील हो गया. हालांकि, इसका भारतीय तट पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा.

आईएमडी के सुबह के बुलेटिन में कहा गया,  अगले 12 घंटों में इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. इसके उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और गहरे दबाव के रूप में 25 अक्टूबर की शाम के आसपास खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है. इससे पहले, आईएमडी ने बताया था कि पिछले छह घंटे के दौरान यह 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहा था.  इसी के साथ ही आईएमडी ने मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है और कहा गया है कि 25 अक्टूबर की रात तक पश्चिम मध्य अरब सागर में न जाएं.

ये भी पढ़ें– Namo Bharat Train: गाजियाबाद में दौड़ने लगी रैपिड रेल नमो भारत, पहले ही दिन 10 हजार से ज्यादा लोग हुए सवार

यही नहीं बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘हमून’ के बारे में मछुआरों को चेतावनी देने के लिए रामेश्वरम के पंबन बंदरगाह पर तूफान चेतावनी पिंजरा (नंबर 2) लगाया गया है.

ओडिशा में अलर्ट

ओडिशा सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को किसी भी तरह की घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है. साथ ही प्रशासन न भारी बारिश की स्थिति में निचले क्षेत्रों से लोगों को निकालने के निर्देश दिए हैं.  मौसम विज्ञानी यूएस दास ने कहा कि चक्रवात ओडिशा के तट से करीब 200 किमी की दूरी से समुद्र से गुजरेगा. इसके प्रभाव से ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

आईएमडी ने मछुआरों से बुधवार तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में और सोमवार-बुधवार के दौरान ओडिशा तट और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के पास नहीं जाने को कहा है.

ये भी पढ़ें– India Aid To Gaza: ‘फिलिस्तीनियों को मदद भेजना जारी रखेंगे’, इजरायल-हमास वॉर के बीच UN में बोला भारत

25 अक्टूबर को बांग्लादेश तट पार कर सकता है ये तूफान
मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि दबाव के अगले कुछ घंटों के दौरान दबाव के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. इसके 25 अक्टूबर की शाम तक खेपूपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की बहुत संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top