All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अगर आपने भी नहीं किया है ये काम, तो Google डिलीट कर देगा आपका अकाउंट

google

Google अगले महीने लाखों Gmail अकाउंट्स को डिलीट कर सकता है. कंपनी ने इसकी जानकारी काफी पहले दी थी. कंपनी ने बताया कि अगर आप लगातार Gmail का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो गूगल आपके Gmail अकाउंट को डिलीट कर सकता है. हाल में ही गूगल ने इस संबंध में एक जानकारी दी थी. 

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices: लखनऊ-पटना में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें आपके शहर में कितने बदले रेट

कंपनी ने बताया था कि वे दिसंबर में अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. इसमें उन अकाउंट्स को टार्गेट किया जाएगा, जो दो साल से बंद पड़े हैं. ऐसे यूजर्स जो लगातार Gmail, Docs, Calendar और फोटोज ऐप का इस्तेमाल करते हैं, उन पर इसका असर नहीं पड़ेगा. 

किन अकाउंट्स को डिलीट करेगा गूगल?

वहीं अगर आपका Gmail अकाउंट लंबे वक्त से बंद पड़ा है, तो इस पर जरूर इसका असर होगा. इस पॉलिसी को बेहतर सिक्योरिटी के लिए लागू किया जा रहा है. गूगल की मानें तो पुराने और इन-एक्टिव अकाउंट्स बड़ा साइबर खतरा होते हैं. 

गूगल ने बताया, ‘अगर कोई गूगल अकाउंट पिछले दो साल में इस्तेमाल नहीं किया गया है. ना ही उसे साइन-अप किया गया है, तो हम उस अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं. इससे जुड़े कंटेंट भी डिलीट हो जाएंगे.’ अगर कोई गूगल अकाउंट डिलीट होता है, तो उस अकाउंट से जुड़े वर्क प्लेस डेटा, Gmail, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और गूगल फोटोज सभी डिटेल्स डिलीट हो जाएंगी. 

ये भी पढ़ें– पासपोर्ट बनाने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, विदेश मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी

डिलीट करने से पहले नोटिफिकेशन भेजेगा Google

इस तरह की दिक्कत से बचने के लिए आपको अपने अकाउंट को यूज करते रहना होगा. हालांकि, गूगल किसी अकाउंट को डिलीट करने से पहले यूजर को इसकी जानकारी देगी. कंपनी ने बताया कि यूजर्स को कई नोटिफिकेशन भेजे जाएंगे. ये नोटिफिकेशन्स संबंधित Email और रिकवरी ईमेल पर भेजे जाएंगे. 

क्यों कर रहा Google ऐसा?

गूगल ने ये कदम यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए उठाया है. दरअसल, इन-एक्टिव अकाउंट्स को हैकर्स सबसे ज्यादा टार्गेट करते हैं. इस तरह के अकाउंट्स में पुराने या रियूज्ड पासवर्ड का इस्तेमाल किया गया होता है. इन अकाउंट्स में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और दूसरी सिक्योरिटी चेक्स बहुत कम होते हैं. 

ये भी पढ़ें– आधार कार्ड पर फोटो बदलना है एकदम आसान, ऑनलाइन ऐसे होगा आपका काम

कंपनी का कहना है कि वे यूजर्स के लिए बेहतर ऑनलाइन एनवायरमेंट तैयार कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका गूगल अकाउंट डिलीट हो, तो उसे यूज करते रहें. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top