All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Honor लाया धांसू कैमरे वाला स्टाइलिश Smartphone! डिजाइन देखकर खरीदने का करेगा मन; जानिए कीमत

Honor X50i+ को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसी साल जुलाई में Honor X50 को पेश किया था और अब नए मॉडल के साथ मार्केट में आई है. आइए जानते हैं Honor X50i+ की कीमत और फीचर्स…

Honor ने चीन में अपने मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Honor X50i+ को चीन में लॉन्च किया है. यह Honor X50 का एक एडवांस वर्जन है, जिसमें एक फास्ट OLED डिस्प्ले, एक शक्तिशाली Dimensity 6080 चिपसेट और एक बेहतर कैमरा सिस्टम है. बता दें, कंपनी ने इसी साल जुलाई में Honor X50 को पेश किया था और अब नए मॉडल के साथ मार्केट में आई है. आइए जानते हैं Honor X50i+ की कीमत और फीचर्स…

ये भी पढ़ें– Realme ला रहा धमाकेदार प्रोसेसर वाला फ्लैगशिप Smartphone! कीमत होगी कम; जानिए फीचर्स

Honor X50i Plus price

Honor X50i+ चीन में दो स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध है: 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज. इन वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 1,599 युआन (लगभग 18,264 रुपये) और 1,799 युआन (लगभग 20,596 रुपये) हैं. यह चार रंगों में उपलब्ध है: पिंक, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक.

Honor X50i Plus specifications

Honor X50i+ में एक विशाल 6.7 इंच की OLED स्क्रीन है जो शानदार विवरण और रंगों को प्रदर्शित करती है. स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है, और यह 90Hz रिफ्रेश रेट का समर्थन करता है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमप्ले सुचारू हो जाता है. स्क्रीन 3240Hz PWM डिमिंग का भी उपयोग करती है, जो कम रोशनी में आंखों को आराम देने में मदद करती है.

ये भी पढ़ें– OnePlus Open की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री; पहली सेल में की बंपर कमाई, बना सबसे ज्यादा बिकने वाला पहला Foldable फोन

Honor X50i Plus Camera

रियर कैमरा सिस्टम में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक एलईडी फ्लैश शामिल है. प्राइमरी कैमरा अच्छी क्वालिटी वाली तस्वीरें और वीडियो ले सकता है, और डेप्थ सेंसर बैकग्राउंड को ब्लर करने में मदद करता है.

Honor X50i Plus Features

Honor X50i+ में एक शक्तिशाली MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट है, जो 5G कनेक्टिविटी प्रदान करता है. इसमें 12GB LPDDR4x रैम और 8GB वर्चुअल रैम है, जो बेहतर प्रदर्शन के लिए मिलकर काम करती है. इसमें 512GB तक स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें– iPhone 14 और iPhone 14 Plus को 20000 से कम में लेने का मौका, Flipkart Diwali Sale में पहली बार ऐसा डिस्काउंट

फोन मैजिक ओएस-आधारित एंड्रॉइड 13 पर चलता है, जो एक नया और उन्नत ऑपरेटिंग सिस्टम है. Honor X50i+ में 4,500mAh की बैटरी है जो 35W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी आपको पूरे दिन चलने वाली शक्ति प्रदान करती है. इसका आकार 161.05 x 74.55 x 6.78 मिमी है और इसका वजन 166 ग्राम है. यह स्मार्टफोन आरामदायक और आसानी से पकड़ने में आसान है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top