All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp के जरिए ऐसे चेक करें अपना SBI अकाउंट बैलेंस, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

अगर आप SBI बैंक के ग्राहक हैं और वॉट्सऐप का भी इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबरे ये है कि आप यहीं से SBI की कई जानकारियों को एक्सेस सकते हैं.

नई दिल्ली. आजकल हर फोन में WhatsApp जरूर होता है. क्योंकि, मेटा का ये इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म काफी लोकप्रिय है. लोग पर्सनल हो या प्रोफेशनल सभी तरह के कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं. अच्छी बात ये है कि इससे अब कई तरह की सर्विसेज को भी एक्सेस किया जा सकता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी वॉट्सऐप के जरिए अपनी सेवाएं ग्राहकों को मुहैया कराता है.

ये भी पढ़ें– अब WhatsApp स्टेटस में दिखाई देंगे विज्ञापन, जानें कैसे होगा प्लेटफॉर्म के लिए मददगार

SBI WhatsApp Banking सेवा के जरिए ग्राहक कई तरह की इन्क्वायरी कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी अलग तरह के ऐप को ओपन करने की जरूरत नहीं होगी. केवल वॉट्सऐप के जरिए ही बैंक से जुड़े आपके छोटे-मोटे काम आसानी से हो जाएंगे. इस सुविधा की शुरुआत कुछ समय पहले की गई थी.

SBI वॉट्सऐप बैंकिंग के जरिए आप ये जानकारियां पा सकते हैं:

  • अकाउंट बैलेंस
    मिनी स्टेटमेंट (लास्ट 5 ट्रांजैक्शन)
    पेंशन स्लिप सर्विस
    लोन प्रोडक्ट्स के इंफॉर्मेशन (होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लो, एजुकेशन लोन)
    डिपॉजिट प्रोडक्ट्स के इंफॉर्मेशन (सेविंग अकाउंट, रीकरिंग डिपॉजिट, टर्म डिपॉजिट)
    NRI सर्विसेज (NRE अकाउंट, NRO अकाउंट)

इनके अलावा भी कुछ और सेवाओं को एक्सेस किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Jio Diwali Offer: जियो लाया धुआंधार Plan! रोज 2GB डेटा और Free मिलेगी ये चीज

SBI के मुताबिक अकाउंट होल्डर्स इन जानकारियों को वॉट्सऐप के जरिए बिना YONO ऐप लॉगिन किए या ATM गए एक्सेस कर सकते हैं. यूजर्स को इस सर्विस को एक्सेस करने के लिए अपने SBI अकाउंट को वॉट्सऐप सर्विस के लिए रजिस्टर करना होगा और SMS के जरिए पहले अपनी सहमति देनी होती है.

SBI WhatsApp service के लिए ऐसे करें रजिस्टर:

SBI वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस के लिए अपने बैंक अकाउंट को रजिस्टर करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘WAREG A/C No’ लिखकर 917208933148 पर SMS करना होगा. फिर जैसे ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. आप SBI के वॉट्सऐप सर्विस को इस्तेमाल कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें– Facebook-Instagram से जमकर कर पाएंगे शॉपिंग, Amazon हाथ मिलाकर कंपनी ला रही धाकड़ फीचर

इसके बाद आपको वॉट्सऐप ओपन कर +909022690226 पर Hi लिखकर भेजना होगा. यहां फिर पॉप-अप मैसेज ओपन हो जाएगा.

इसके बाद आपको अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे.

अगर आप अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको 1 टाइप करना होगा. वहीं, मिनी स्टेटमेंट के लिए 2 टाइप करना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top