All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Vedanta ने सऊदी अरब में बनाई नई कंपनी, क्या होगा कारोबार, जानें डिटेल

अरबपति अनिल अग्रवाल के वेदांता समूह की इकाई माल्को एनर्जी लिमिटेड ने 1,00,000 सऊदी रियाल (22.19 लाख रुपये) के निवेश से कॉपर के कारोबार के लिए सऊदी अरब में एक नई कंपनी बनाई है।

ये भी पढ़ें– कमाई गूगल करता है और 36 फीसदी पैसा ऐपल लेता है, आखिर ये कौन-सा बिजनेस का फंडा, पिचाई ने खुद बताया इसका ‘राज’

वेदांता ने बीएसई को दी जानकारी में कहा, ” कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडयरी माल्को एनर्जी लिमिटेड ने ‘वेदांता कॉपर इंटरनेशनल वीसीआई कंपनी लिमिटेड’ के नाम से एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बनाई है।”  वेदांता कॉपर इंटरनेशनल वीसीआई कंपनी लिमिटेड को नए भौगोलिक क्षेत्रों में ग्रोथ के अवसर तलाशने के लिए स्थापित किया गया है।

ये भी पढ़ें– दिग्ग्ज एनबीएफसी Bajaj Finance को RBI का बड़ा झटका, बाजार खुलने पर शेयर पर रखें नजर

डी-मर्जर का ऐलान कर चुकी कंपनी: बता दें कि वेदांता ने एल्यूमीनियम, तेल और गैस, स्टील सहित अपने 5 प्रमुख व्यवसायों के डी-मर्जर का ऐलान किया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था, “डी-मर्जर योजना के तहत वेदांता लिमिटेड के प्रत्येक 1 शेयर के लिए शेयरधारकों को 5 नई लिस्टेड  कंपनियों में से हरेक का 1 शेयर अतिरिक्त रूप से मिलेगा। वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी थी। यह डी-मर्जर अगले एक साल में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद वेदांता के एल्यूमीनियम, तेल और गैस, बिजली, स्टील और लौह सामग्री के अलावा बेस मेटल कारोबार अलग हो जाएंगे। 

ये भी पढ़ें– Gold Pricre Today: आज सोने के दाम में नहीं हुआ बदलाव, चांदी में ₹300 का उछाल, फटाफट चेक करें भाव

वेदांता के शेयर का क्या है हाल: गुरुवार को वेदांता लिमिटेड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इस शेयर की कीमत 240 रुपये से नीचे रही। बीते 28 सितंबर को शेयर ने 207.85 रुपये के 52 वीक लो को टच किया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top