All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Dell, HP, Foxconn समेत 27 कंपनियों को नई IT हार्डवेयर PLI Scheme के तहत मंजूरी, ₹3000 करोड़ होगा निवेश

पीएलआई आईटी हार्डवेयर योजना (PLI I Hardware Scheme) के तहत 27 कंपनियों को मंजूरी दी गई है. इनमें से करीब 95 फीसदी यानी 23 कंपनियां पहले दिन से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं.

IT Hardware PLI scheme: डेल, एचपी, फॉक्सकॉन और लेनोवो सहित 27 कंपनियों को आईटी हार्डवेयर (IT Hardware) के लिए नई प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) योजना के तहत मंजूरी दी गई है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब भारत आईटी हार्डवेयर कंपनियों को नीतिगत आकर्षणों और प्रोत्साहन योजनाओं से लुभा रहा है और खुद को हाई-टेक विनिर्माण के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए दृढ़ प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ेंGold Price Today: सोना फिर हुआ महंगा, 60 हजार के पार पहुंचा भाव

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पीएलआई आईटी हार्डवेयर योजना (PLI I Hardware Scheme) के तहत 27 कंपनियों को मंजूरी दी गई है. इनमें से करीब 95 फीसदी यानी 23 कंपनियां पहले दिन से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. जिन कंपनियों को आईटी हार्डवेयर योजना के लिए मंजूरी मिली है उनमें डेल, फॉक्सकॉन, लेनोवो, एचपी, फ्लेक्सट्रॉनिक्स, पगेट, सोजो, वीवीडीएन, गुडवर्थ, नियोलिंक, सिरमा, भगवती और ऑप्टिमस शामिल हैं

ये भी पढ़ेंSovereign Gold Bond को बेचने का मिल रहा मौका, जानिए RBI ने क्या रेट फिक्स किया है

ये कंपनियां 3,000 करोड़ निवेश करेंगी

उन्होंने कहा, ये हमें पीसी (कंप्यूटर), सर्वर, लैपटॉप और टैबलेट के विनिर्माण में बड़ी ताकत बनने के लिए तैयार करेगा. ये 27 कंपनियां 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. जिन कंपनियों के आवेदन मंजूर हुए हैं उनमें डेल, फॉक्सकॉन, एचपी और लेनोवो समेत कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि इस योजना से 3.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त उत्पादन होगा और 50,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार और 150,000 लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होगा.

ये भी पढ़ेंनिवेशकों को बड़ी राहत! Sebi ने बिना PAN फिजिकल शेयर रखने वालों के लिए नियम आसान किए

लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी, सर्वर और अल्ट्रा-स्मॉल फॉर्म फैक्टर डिवाइस सभी आईटी हार्डवेयर के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम 2.0 के तहत आते हैं. यह योजना, जिसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मई में 17,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन को मंजूरी दी थी, का उद्देश्य देश के आईटी हार्डवेयर विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र में विविधता लाना और उसे बढ़ाना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top