All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

अगले हफ्ते टाटा टेक सहित 5 कंपनियां लाएंगी आईपीओ, कौन-से इश्‍यू में है कमाई के ज्‍यादा मौके, जान लें

ipo (1)

Upcoming IPO- अगले सप्‍ताह 5 आईपीओ बाजार में दस्‍तक देंगे. टाटा टेक्‍नोलॉजी का बहुप्रतीक्षित इश्‍यू भी अगले हफ्ते ही खुलेगा.

IPO Alert : अगले सप्‍ताह आईपीओ मार्केट में हलचल रहने वाली है. 20 नवंबर से 24 नवंबर तक 5 कंपनियों के आईपीओ लॉन्‍च हो रहे हैं. जो कंपनियां बाजार में अपना पब्लिक इश्‍यू लेकर आ रही हैं, उनमें टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies), फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (Fedbank Financial Services), इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया (Gandhar Oil Refinery India) और फ्लेयर राइटिंग (Flair Writing) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें –TCS-Infosys और रिलायंस समेत इन 7 कंपनियों ने कमाया बंपर मुनाफा, एक हफ्ते में कितनी बढ़ी दौलत?

टाटा ग्रुप करीब 20 साल बाद अपने किसी कंपनी को सूचीबद्ध कराएगा. टाटा टेक आईपीओ 22 नवंबर से 24 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये तय किया है. यह पूरी तरह ऑफर फोर सेल (OFS) होगा. टाटा मोटर्स, अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड अपनी हिस्‍सेदारी बेचेंगे. टाटा टेक्‍नोलॉजीज के आईपीओ का ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. 17 नवंबर को ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 350 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें – Tata Tech IPO: लॉन्च होने से पहले ही टाटा के आईपीओ का रिकॉर्ड, ग्रे मार्केट में आसमान पर भाव, बंपर कमाई के चांस

21 नवंबर को खुलेगा इरेडा आईपीओ
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरईडीए (IREDA) का आईपीओ 21 नवंबर से 23 नवंबर तक खुला रहेगा. 2150 करोड़ रुपये के इस IPO के लिए प्राइस बैंड 30-32 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ में 1290 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 860 करोड़ रुपए का OFS होगा. ओएफएस के तहत सरकार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. फिलहाल, केंद्र सरकार की इसमें 100 फीसदी हिस्सेदारी है. IREDA के अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 8 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

फेडबैंक आईपीओ
नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज को इश्‍यू 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ का साइज 1092 करोड़ का है. 600 करोड़ रुपए के मूल्य तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इसमें प्रमोटर्स 3.5 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश करेंगे. फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ का अनलिस्‍टेड शेयर 17 नवंबर को ग्रे मार्केट में 14 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें – Share Market: इन लोगों के बैंक-डीमैट खाते होंगे कुर्क, SEBI ने इस बार उठा लिया बड़ा कदम

गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया आईपीओ
गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया भी अगले सप्‍ताह बाजार में आईपीओ ला रही है. यह इश्‍यू 22 नवंबर को खुलेगा. निवेशक इसमें 24 नवंबर तक निवेश कर सकेंगे. गंधार ऑयल ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 160 रुपये से 169 रुपये तय किया है. आईपीओ में 302 करोड़ रुपये का फ्रेश ईश्यू और 1.17 करोड़ इक्विटी शेयर्स की बिक्री ओएफएस के जरिए होगी. गंधार ऑयल रिफाइनरी का अनलिस्टेड स्टॉक भी ग्रे मार्केट में 50 रुपये के प्रीमियम पर पर ट्रेड कर रहा है.

फ्लेयर राइटिंग आईपीओ
फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Flair Writing IPO) का आईपीओ 22 नवंबर को ओपन होगा. इस आईपीओ पर 24 नवंबर 2023 तक दांव लगाया जा सकेगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 288-304 रुपये तय किया गया है. फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top