All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दक्षिण भारत को डाबर की सौगात, कंपनी यहां एक साल में लगाएगी अपना प्लांट; घरेलू कमाई का 20% यहां से आ रहा

फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी डाबर (Dabur) दक्षिण भारत में अपना नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। कंपनी की प्लानिंग के मुताबिक, इस प्लांट को वो अलगे एक साल के अंदर तैयार करेगी। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) मोहित मल्होत्रा ने कहा कि सेक्टर में कंपनी का कारोबार बढ़ रहा है। डाबर की कुल घरेलू बिक्री का 20% दक्षिण भारत से आता है। इस सेक्टर में कंपनी का कारोबार पिछले 5 से 6 साल में दोगुना हुआ है। इसी वजह से कंपनी अब दक्षिण भारत पर अपना फोकस बढ़ाना चाहती है।

ये भी पढ़ें– वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में शाहरुख खान ने स्टेडियम में ऐसा क्या किया, जो हर तरफ चर्चा? देखें VIDEO

कंपनी के अभी 13 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। अपने प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड से निपटने के लिए कंपनी नए प्लांट के साथ मौजूदा प्लांट में विस्तार पर भी फोकस कर रही है। इतना ही नहीं कंपनी की मिडिल ईस्ट और यूरोप को लेकर भी योजनाएं हैं। वो मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां बढ़ाने का प्लान कर रही है। डाबर इंडिया का एनुअल कैपिटल एक्सपेंडिचर लगभग 350 से 450 करोड़ रुपए का है।

ये भी पढ़ें– DDA के फ्लैट्स खरीदने का सुनहरा मौका, इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें अहम बातें

तिमाही मुनाफा 515 करोड़ रुपए हुआ

डाबर का दूसरी तिमाही में मुनाफा पिछले साल की तिमाही में बढ़कर बेहद शानदार हो गया है। कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 490 करोड़ रुपए से बढ़कर 515 करोड़ रुपए रहा। बाजार ने 505 करोड़ रुपए के मुनाफे का अनुमान लगाया था। वहीं, तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड आय पिछले साल के मुकाबले 7.3% बढ़कर 3203 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफा 2986 करोड़ रुपए था। कंपनी ने नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। सितंबर में खत्म हुई तिमाही में एबिटडा 600 करोड़ रुपए से बढ़कर 660 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें– जब ट्रेन में बुकिंग शुरू होती है तो सबसे पहले और आखिरी में कौनसी सीट बुक होती है?

सऊदी अरब में भी प्लांट लगाने पर विचार

मल्होत्रा ने बताया कि सऊदी अरब में स्थिति अनुकूल संभव हुई तो हम सऊदी अरब में भी एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी एक और प्रोडक्शन यूनिट मिस्र में है, जो सऊदी अरब के बाद हमारा दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। मिस्र में मैन्युफैक्चरिंग और पूर्वी अफ्रीका को सप्लाई करते समय डाबर पूर्वी और दक्षिणी अफ्रीका के लिए सामान्य बाजार का उपयोग करता है। डाबर की तुर्किये में भी एक फैक्ट्री है। इसकी दक्षिण अफ्रीका में एक फैक्टरी है जहां से 12 देशों के SADC (दक्षिणी अफ्रीकी विकास समुदाय) के बाजारों को सप्लाई की जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top