All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में बढ़ी नौकरियां, EPFO ने सितंबर में जोड़े 17.21 लाख सब्सक्राइबर

बीते सितंबर माह के आकड़ों के मुताबिक, ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में नौकरियां बढ़ी हैं. EPFO ने सितंबर माह में 17.21 लाख जोड़े हैं.

ये भी पढ़ें– क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करके EMI में कनवर्ट करते हैं तो नहीं रह जाएंगे Discount के हकदार, जानें- क्यों?

ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में नई नौकरियां बढ़ी हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सितंबर में शुद्ध रूप से 17.21 लाख सदस्यों को जोड़ा है. यह जानकारी नियमित वेतन पर रखे गये लोगों के बारे जारी आंकड़े से मिली है.

श्रम मंत्रालय के सोमवार को जारी बयान के अनुसार मासिक आधार पर इस साल अगस्त के मुकाबले सितंबर में शुद्ध रूप से 21,475 नये सदस्य EPFO से जुड़े. वहीं सालाना आधार पर सितंबर, 2022 के मुकाबले इस वर्ष इसी माह में शुद्ध रूप से 38,262 नये सदस्य जुड़े थे.

मंत्रालय ने कहा कि करीब 8.92 लाख नये सदस्य सितंबर में EPFO की योजनाओं से जुड़े. नये सदस्यों में 18 58.92 प्रतिशत 18 से 25 साल की उम्र के हैं.

यह बताता है कि जो सदस्य कार्यबल से जुड़े हैं, उसमें बड़ी संख्या में युवा हैं. इनमें से कई ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार नौकरी मिली है.

नियमित वेतन पर रखे गये (Payroll) लोगों के आंकड़ों से पता चलता है कि 11.93 लाख सदस्य बाहर निकले लेकिन फिर से वे EPFO से जुड़े. यानी उन्होंने अपनी नौकरी बदली है.

बयान के अनुसार, इन सदस्यों ने अपनी नौकरी बदल ली और EPFO के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों में फिर से शामिल हो गये. इन लोगों ने अंतिम निपटान के लिए आवेदन करने के बजाय अपने ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) को नये संस्थान में हस्तांतरित करने का विकल्प चुना.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: ट्रेन में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन? कंफर्म टिकट पाने के लिए अपनाएं IRCTC की ये स्कीम

आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में 3.67 लाख सदस्य EPFO से बाहर हुए. यह इससे पिछले माह के मुकाबले 12.17 प्रतिशत कम है.

EPFO से बाहर होने वाले सदस्यों की संख्या जून, 2023 से घट रही है.

मंत्रालय ने कहा कि माह के दौरान 8.92 लाख नये सदस्य जुड़े. इसमें से करीब 2.26 लाख महिला सदस्य हैं, जो पहली बार EPFO से जुड़ी हैं. साथ ही, शुद्ध रूप से करीब 3.30 लाख महिलाएं EPFO से जुड़ी हैं.

‘पेरोल’ के राज्यवार आंकड़े को देखा जाए तो सबसे ज्यादा सदस्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा में जोड़े गये. शुद्ध रूप से जो सदस्य जोड़े गये, उसमें इनकी हिस्सेदारी 57.42 प्रतिशत है. इन राज्यों ने 9.88 लाख सदस्यों को जोड़ा.

आंकड़ों के अनुसार, चीनी उद्योग, कूरियर सेवा, लोहा और इस्पात, अस्पताल, ट्रैवल एजेंसियों आदि में काम करने वालों की संख्या उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है.

ये भी पढ़ें– बिना किसी रुकावट के लगातार लेनी है पेंशन तो ये 9 डॉक्यूमेंट्स रखें Ready, वर्ना अकाउंट में नहीं आएंगे पैसे!

चूंकि आंकड़ा सृजन निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. ऐसे में कर्मचारियों का रिकॉर्ड लगातार अद्यतन होते रहे हैं. अत: ये आंकड़े अस्थायी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top