All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IREDA IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया IREDA का IPO, जानें- क्या है GMP?

ipo (1)

IREDA IPO: IREDA का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है, यह 23 नवंबर तक खुला रहेगा. ग्रे मार्केट में आज इसका GMP 7 रुपये चल रहा है.

ये भी पढ़ें – F&O में इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी से हैरान हैं SEBI प्रमुख माधबी बुच, कहा- “90% घाटे में लेकिन फिर भी….”

IREDA IPO: इंडियन रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) आज प्राइमरी मार्केट में दस्तक दे दिया है और यह इस सप्ताह 23 नवंबर 2023 यानी गुरुवार तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. पीएसयू ने IREDA IPO का प्राइस बैंड 30 से 32 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है और बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है. राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी का लक्ष्य अपने आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव से 2,150.21 करोड़ जुटाने का है.

इस बीच, IREDA IPO के खुलने की तारीख पर, शुरुआती ऑफर को लेकर ग्रे मार्केट में तेजी बनी हुई है. मार्केट के पर्यवेक्षकों के मुताबिक, भारतीय रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 7 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.

IREDA IPO GMP आज

मार्केट पर्यवेक्षकों का कहना है कि कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में 7 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.

IREDA IPO Date

सार्वजनिक निर्गम 21 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और यह 23 नवंबर 2023 तक बोली के लिए खुला रहेगा.

IREDA IPO प्राइस

पीएसयू ने बुक बिल्ड इश्यू का मूल्य बैंड 30 से 32 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

ये भी पढ़ें – Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे Maruti, L&T, Ashok Leyland, Kotak Bank समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

IREDA IPO लॉट साइज

कोई बोलीदाता लॉट में आवेदन कर सकेगा और IPO के एक लॉट में 460 कंपनी के शेयर शामिल होंगे.

IREDA IPO का साइज

पब्लिक लिमिटेड सरकारी कंपनी का लक्ष्य अपने सार्वजनिक प्रस्ताव से 2,150.21 करोड़ जुटाने का है.

IREDA IPO अलॉटमेंट तारीख

टी+3 अनुसूची के मद्देनजर, शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप देने की अस्थायी तारीख या तो 24 नवंबर 2023 या 27 नवंबर 2023 है. इसका मतलब है कि IREDA IPO आवंटन तिथि अगले सप्ताह शुक्रवार या सोमवार को हो सकती है. अगले सप्ताह के अंत के बाद गिरना.

IREDA IPO इन्वेस्टमेंट लिमिट

चूंकि IREDA IPO का मूल्य बैंड 30 से 32 प्रति शेयर है और एक लॉट में 460 कंपनी के शेयर शामिल हैं. IPO के लिए आवेदन करने के लिए खुदरा निवेशक के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 14,720 ( 32 रुपये x 460) रुपये है.

IREDA IPO लिस्टिंग

पब्लिक लिमिटेड सरकारी कंपनी का पब्लिक इश्यू BSE और NSE पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें – सरकारी कंपनी के IPO में पैसा लगाने का मौका! प्राइस बैंड ₹40 से भी कम, ₹2150 करोड़ जुटाने का है प्लान

IREDA लिस्टिंग की तारीख

सार्वजनिक निर्गम की 28 नवंबर 2023 को लिस्टिंग हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top