All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

G Pay यूजर्स भूल कर भी ना डाउनलोड करें ये ऐप, चुटकी में खाली होगा अकाउंट, रह जाएंगे हाथ मलते

google_pay

गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों को स्क्रीन शेयरिंग ऐप से बचने की जरूरत है. इन ऐप्स का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए किया जा रहा है. अगर संभव हो तो लोगों को फोन से स्क्रीन शेयरिंग ऐप हटा देनी चाहिए.

नई दिल्ली. आज कल हर किसी के फोन में कोई न कोई पेमेंट ऐप मिल जाती है. इन पेमेंट ऐप्स में गूगल पे काफी प्रचलित ऐप है. इसको इस्तेमाल करना आसान है और यह यूपीआई से कनेक्ट होती है इसलिए पैसा सीधे आपके अकाउंट से कटता और उसी में रिसीव होता है. गूगल पे अपने आप में एक बहुत अच्छी ऐप है लेकिन आपके फोन में मौजूद एक अन्य ऐप आपका काम खराब कर सकती है. यह है स्क्रीन शेयरिंग ऐप.

ये भी पढ़ें– RBI Governor ने कहा बैंकों के हित में लिया है ये फैसला, लोन के नियमों को सख्त करना था जरूरी

स्क्रीन शेयरिंग ऐप के कारण आपको लेने के देने पड़ सकते है. ठग इसी ऐप का फायदा उठाकर आपके फोन में प्रवेश करते हैं. गूगल ने खुद इस संबंध में अपने यूजर्स को आगाह किया है. गूगल ने कहा है कि जो लोग उनकी ऐप का इस्तेमाल करते हैं उन्हें किसी थर्ड पार्टी स्क्रीन शेयरिंग ऐप को डाउनलोड या इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. अगर गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करने जा रहे हैं और आपके फोन में कोई स्क्रीन शेयरिंग ऐप मौजूद है तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह ऐप चल ना रही हो. गूगल ने कहा है कि अगर जरूरी ना हो तो ऐसी ऐप्स को अपने फोन से तुरंत हटा दें.

ये भी पढ़ें– कभी नहीं कटेगा चालान! मोबाइल में डाउनलोड कर लें ये ऐप

ठगी में कैसे यूज होती है स्क्रीन शेयरिंग ऐप
स्क्रीन शेयरिंग ऐप के जरिए कोई भी ठग के आपके फोन का कंट्रोल अपने हाथ में ले लेता है. इसके बाद फोन में होने वाली किसी भी ट्रांजेक्शन पर उसकी नजर रहती है. जब आप अपन बैंक अकाउंट या यूपीआई ऐप में एंटर करते हैं तो ये उसी समय पर आपके फंड को कहीं और ट्रांसफर कर देते हैं. चूंकि आप अपने अकाउंट का पिन खुद डाल रहे होते हैं तो ठग को आपकी यूपीआई में प्रवेश करने में कोई परेशानी नहीं होती है.

ये भी पढ़ें– Pensioners Alert! 30 नवंबर तक अगर पूरा नहीं किया ये काम तो रुक जाएगी आपकी Pension

स्क्रीन शेयरिंग ऐप के उदाहरण
भले ही पहले किसी ने इन ऐप्स के बारे में कुछ ना सुना हो लेकिन कोरोना काल में जब वर्क फ्रॉम होम शुरू हुए तब स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स का खूब इस्तेमाल बढ़ गया था. अब लोगों के फोन या लैपटॉप में यह ऐप काफी आम हो गई है. Screen Share, AnyDesk और TeamViewer जैसी स्क्रीन शेयरिंग ऐप काफी पॉपुलर हो गई हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top