All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे Adani Green, Tata Power, Hindustan Copper, ITC समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Green Energy, Tata Power, Hindustan Copper, InterGlobe Aviation, SBI, ITC, TVS Motor Company, Procter & Gamble Health, Power Grid Corporation of India, Mastek, Shipping Corporation of India, Welspun Corp, Honasa Consumer जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

ये भी पढ़ें– Tata Technologies IPO: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा -IPO में जरूर लगाएं पैसे, स्टॉक बहुत जल्द हो सकता है दोगुना

Adani Green Energy

प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने कुछ सूचीबद्धता नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर अडाणी ग्रीन एनर्जी पर कुल 11.22 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. दोनों शेयर बाजारों ने अडानी ग्रुप की कंपनी पर बराबर-बराबर 5.61-5.61 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. शेयर बाजारों को दी गयी सूचना के अनुसार कंपनी यह भी स्पष्ट करना चाहती है कि उसने पहले ही दो और स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति कर दी है. यह 7 सितंबर से प्रभावी है. 

Tata Power

टाटा पावर ने कहा कि क्रिसिल रेटिंग्स ने कंपनी के बारे में अपना आउटलुक ‘‘स्थिर’’ से ‘‘सकारात्मक’’ कर दिया है. टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया‘‘ क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड ने कंपनी (टाटा पावर) पर अपना आउटलुक ‘एए/स्थिर’ से बढ़ाकर ‘एए/सकारात्मक’ कर दिया है. क्रिसिल ने टाटा पावर के कमर्शियल पेपर कार्यक्रम और अल्पकालिक बैंक सुविधाओं की साख को फिर से ‘क्रिसिल ए1+’ पर रखने की पुष्टि की है. 

ये भी पढ़ें– IREDA IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया IREDA का IPO, जानें- क्या है GMP?

Hindustan Copper

साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड (एसडब्ल्यूपीई) को राजस्थान में ‘डायमंड कोर ड्रिलिंग’ के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर से 38 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. एसडब्ल्यूपीई ने कहा कि हमें राजस्थान में ‘डायमंड कोर ड्रिलिंग’ के लिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से कार्य आदेश प्राप्त हुआ है. इसका कुल मूल्य जीएसटी सहित 38 करोड़ रुपये है. खनन उद्योग में जमा वस्तुओं की जांच के लिए ‘डायमंड कोर ड्रिलिंग’ की जाती है.

InterGlobe Aviation

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने कहा कि वह 1,666 करोड़ रुपये से अधिक की कर मांग को चुनौती देगी. आयकर आयुक्त (अपील) ने आकलन वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए कर मांग से संबंधित आदेश पारित किये हैं. विमान और इंजन के अधिग्रहण के साथ विनिर्माताओं से कंपनी को प्राप्त कुछ प्रोत्साहनों पर कर के प्रावधान के कारण कर योग्य आय में संशोधन और कुछ खर्चों को अस्वीकार किया गया.

ये भी पढ़ें– Tata Tech IPO: आज से बोली लगना शुरू, 3 दिन का समय, लिस्ट होते ही मिलेगा 10,000 का मुनाफा!

SBI

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा नियमों को कड़ा किये जाने से बैंक के असुरक्षित माने जाने वाले कर्ज देने के मामलों में कमी आएगी. खारा ने कहा कि उच्च जोखिम भार के कारण दिसंबर तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन पर 0.02 फीसदी से 0.03 फीसदी का प्रभाव पड़ेगा.

ITC

आईटीसी लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल के किसानों को फसल के संबंध में परामर्श, बाजार पहुंच और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए एक ‘मोबाइल एप्लिकेशन’ शुरू किया है. आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने यहां बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) के समापन के दिन आईटीसी-एमएएआरएस (उन्नत कृषि और ग्रामीण सेवाओं के लिए मेटामार्केट) एप्लिकेशन पेश किया. उन्होंने कहा कि इस ऐप पर सेवाएं बांग्ला में उपलब्ध होंगी.

TVS Motor Company

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता ने अपने वितरण भागीदार मिन्ह लॉन्ग मोटर्स के सहयोग से वियतनाम में प्रवेश किया है. कंपनी विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर स्कूटर और अंडरबोन मोटरसाइकिलों की एक रेंज पेश करेगी. पिछले हफ्ते, कंपनी ने फ्रांस से शुरुआत करते हुए यूरोप में प्रवेश की घोषणा की.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top