All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2024: आरसीबी के शाहबाज अहमद अब हैदराबाद से खेलेंगे, बदले में कोहली की टीम को मिला बाएं हाथ का गेंदबाज

IPL

IPL 2024: आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेयर्स की अदला-बदली कर ली है. बाएं हाथ के स्पिनर व ऑलराउंडर शाहबाज अहमद अब हैदराबाद की ओर से खेलते हुए दिखेंगे.

मुंबई. बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रेडिंग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी से सनराइजर्स हैदराबाद से जोड़ा गया है. सनराइजर्स ने उनके बदले मयंक डागर को आरसीबी को सौंपा है. आईपीएल के रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि शाहबाज को उनकी मौजूदा कीमत पर ही सनराइजर्स से जोड़ा गया है. टी20 लीग में उतरने वाली सभी 10 टीमों को 26 नवंबर रविवार तक रीटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करना है. आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों को ऑक्शन 19 दिसंबर को होना है. मालूम हो कि बेन स्टोक्स और जो रूट पहले ही टी20 लीग से हट चुके हैं.

ये भी पढ़ेंInd vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज में सूर्यकुमार का खौफ, नहीं करना चाहता गेंद, कहा-किसी और को गेंदबाजी सौंप दूंगा

आईपीएल की ओर से बताया गया, शाहबाज अहमद ने अभी तक आईपीएल में 39 मैच खेल कर 14 विकेट लिए हैं, जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट हासिल करना है. वे 2020 से विराट कोहली की टीम आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे, लेकिन उन्हें अब मौजूदा कीमत पर ही सनराइजर्स से जोड़ दिया गया है. शाहबाज को पिछले साल की मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 2.4 करोड रुपये में फिर से अपनी टीम से जोड़ा था।.आरसीबी ने इससे पहले 2020 में बंगाल के इस स्पिनर को खरीदा था.

वनडे और टी20 के मैच खेल चुके
बाएं हाथ के स्पिनर मयंक डागर भी अपनी मौजूदा कीमत पर आरसीबी से जुड़ेंगे. यह ऑलराउंडर इससे पंजाब किंग्स की तरफ से भी खेल चुका है. उन्होंने आईपीएल 2023 में 3 मैच में एक विकेट लिया था. 28 साल के शाहबाज अहमद को टीम इंडिया की ओर से वनडे और टी20 मैच खेलने का मौका मिला. उन्होंने 3 वनडे में 3 तो 2 टी20 में 2 विकेट लिए हैं. शाहबाज के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो वे अब तक 81 मैच में 54 विकेट ले चुके हैं. 7 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 2 अर्धशतक के सहारे 834 रन भी बनाए हैं.

ये भी पढ़ें राहुल द्रविड़ की जगह दिग्गज ने संभाली टीम इंडिया की कमान, BCCI ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद कर सकता है घोषणा

मयंक डागर के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो वे अब तक 54 मैच में 55 विकेट ले चुके हैं. 28 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top