All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब बचे हैं सिर्फ इतने दिन… फिर फ्री में नहीं कर पाएंगे Aadhaar Card अपडेट

aadhaar_card

आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारतीयों के लिए एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है, जिसके बिना कई सरकारी और प्राइवेट काम पूरा नहीं हो सकते हैं. वहीं अगर आधार कार्ड में कोई पुरानी जानकारी है और उसे अपडेट नहीं किया गया है, तो भी आपका काम अटक सकता है.

ये भी पढ़ेंUPI के साथ क्रेडिट कार्ड के इंटीग्रेशन के क्या फायदे और नुकसान हैं, जानें- यहां

इसके साथ ही आधार को नवीनतम जानकारी के साथ अपडेट नहीं करने पर धोखाधडी (Fraud) की भी आशंका बढ़ सकती है. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार (Center Government) ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए कहा था. UIDAI की ओर से आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की सुविधा दी जा रही है. अगर आपका भी 10 साल पुराना आधार (Old Aadhaar Card) है तो आपको ये काम तुरंत कर लेना चाहिए. 

फ्री में आधार कब तक कर सकेंगे अपडेट? 

केंद्र सरकार ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट (Old Aadhaar Card Update) करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. अगर आप अपने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं तो ये काम UIDAI की वेबसाइट या आधार सेंटर जाकर करना होगा. इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. फ्री में आधार कार्ड को अपडेट करने की डेडलाइन 14 दिसंबर तय की गई है.  

कहां करना होगा आधार को अपडेट? 

आधार को दो तरीको से अपडेट करा सकते हैं. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका शामिल है.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel भरवाते समय सिर्फ ‘0’ ही नहीं, इन चीजों पर भी नजर रखना जरूरी, वरना कट जाएगी जेब

कई काम आप ऑनलाइन तरीके से पूरा नहीं कर सकते हैं, जिसके लिए आपको आधार सेंटर या CSC केंद्र जाना होगा. हालांकि आप चाहें तो ऑनलाइन अपॉवइंटमेंट बुक कर सकते हैं, जिससे आपको लंबी लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा. UIDAI  की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप Aadhaar Card Update के लिए अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं. 

ये सभी चीजें फ्री में होगी अपडेट 

UIDAI आधार में कुछ चीजों को अपडेट कराने के लिए चार्ज वसूल करता है. हालांकि 14 दिसंबर 2023 तक इन चीजों को अपडेट करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. आइए जानते हैं पहले किन चीजों को अपडेट करना पर कितना चार्ज लगता था. 

5 साल, 15 साल और 17 साल से ज्‍यादा के किसी भी व्‍यक्ति के आधार में बॉयोमैट्रिक अपडेट कराने पर 100 रुपये का चार्ज 

डेमोग्राफिक डाटा के लिए 50 रुपये का चार्ज वसूला जाता है 

बिना डेमोग्राफिक डाटा के बॉयोमेट्रिक अपडेट कराने पर 100 रुपये का चार्ज लगेगा 

ऑनलाइन डेमोग्राफिक डाटा अपडेट करने पर 50 रुपये का चार्ज

आधार डाउनलोड और कलर प्रिंट पर 30 रुपये का चार्ज 

ये भी पढ़ें– SBI Car Loan Offer: प्रोसेसिंग फीस जीरो, प्रीपेमेंट, लोन फोरक्‍लोजर पर भी नहीं लगेगा चार्ज; जानिए लेटेस्‍ट ब्‍याज दरें

पहचान और एड्रेस डाक्‍यूमेंट अपडेट करने पर 25 रुपये 

पिन बेस्‍ड एड्रेस अपडेट करने पर 50 रुपये का चार्ज लगेगा 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top