All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Personal Loan: पर्सनल लोन लेकर किए ये काम, तो हो जाएगा आपका बड़ा नुकसान

loan

इमरजेंसी में जब आपको पैसों की व्‍यवस्‍था का कोई साधन नजर न आए, उस स्थिति में पर्सनल लोन आपके लिए दोस्‍त की तरह सहायक साबित होता है. ये अनसिक्‍योर्ड लोन होता है, जिसके लिए आपको किसी प्रॉपर्टी वगैरह को गिरवी नहीं रखना होता. साथ ही ये आसानी से मिल जाता है. बैंक आपके लोन एप्लीकेशन को अप्रूव करने से पहले कमाई के सोर्स,  क्रेडिट स्कोर, कर्ज चुकाने की क्षमता, पुराने फाइनेंशियल रिकॉर्ड वगैरह को देखते हैं. 

ये भी पढ़ें– लोन सेटलमेंट कराया है? जानें कितने वक्त बाद पूरा कर पाएंगे घर खरीदने का सपना

अगर आप हर महीने एक निश्चित सैलरी प्राप्‍त करते हैं, तो पर्सनल लोन आसानी से अप्रूव हो सकता है.लेकिन अगर आप पर्सनल लोन का सही इस्‍तेमाल नहीं करते हैं तो ये आपके लिए बड़ी मुसीबत भी खड़ी कर सकता है. यहां जानिए कि किन कामों के लिए पर्सनल लोन का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए.

लग्‍जरी सामान खरीदने के लिए

पर्सनल लोन की ब्‍याज दरें बहुत ज्‍यादा होती हैं, इसलिए पर्सनल लोन तभी लेना चाहिए जब आपको जरूरत को पूरा करने वाला कोई और रास्‍ता न दिखे.

ये भी पढ़ें– Piggy Bank की बजाय इस ‘गुल्‍लक’ में जमा कराएं बच्‍चों के पैसे, ₹500 महीने भी जमा किए तो ₹5000 से ज्‍यादा ब्‍याज में ही मिल जाएगा

महंगा मोबाइल या कोई महंगी चीज को खरीदने या विदेश वगैरह में घूमने के शौक को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन नहीं लेना चाहिए.

इसकी ब्‍याज दरें काफी ज्‍यादा होती हैं. ऐसे में अगर आप इसे नहीं चुका पाए तो ये आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है.

शेयर खरीदने के लिए

पर्सनल लोन का इस्‍तेमाल कभी भी शेयर खरीदने के लिए नहीं करना चाहिए. शेयर का मूल्‍य कब घट जाए, आपको पता नहीं होता. ऐसे में आप शेयर से भी घाटे में आएंगे और पर्सनल लोन का कर्ज भी आप पर चढ़ जाएगा. समय से किस्‍त न चुकाने पर आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं और आपका सिबिल स्‍कोर भी बिगड़ सकता है.

ये भी पढ़ें– कमाई का शानदार मौका! Gold ETF में ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश, जानिए स्‍कीम की डीटेल

कर्ज उतारने के लिए

पर्सनल लोन लेकर किसी का कर्ज न उतारें. वरना एक तरफ से आप कर्ज उतारेंगे और दूसरी तरफ आप पर कर्ज और चढ़ जाएगा. पर्सनल लोन महंगा कर्ज होता है. ऐसे में आपको हर महीने उसकी किस्‍त चुकाना होगा. नहीं चुकाने पर आप और बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top