All for Joomla All for Webmasters
वित्त

लोन सेटलमेंट कराया है? जानें कितने वक्त बाद पूरा कर पाएंगे घर खरीदने का सपना

loan

अगर आप जल्द ही अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं, लेकिन हाल ही में लोन सेटलमेंट कराया है तो आपका ये सपना थोड़ा और दूर हो सकता है.

ये भी पढ़ें– कमाई का शानदार मौका! Gold ETF में ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश, जानिए स्‍कीम की डीटेल

दरअसल, लोन सेटलमेंट के बाद क्रेडिट मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में घर खरीदने के लिए अगर आपको होम लोन की जरूरत है तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. लेकिन ऐसा क्यों है? और आप लोन सेटलमेंट के कितने दिनों बाद घर खरीदने के लिए होम लोन ले सकते हैं, क्या ऐसा भी कुछ प्रावधान है? आइए विस्तार में समझते हैं.

लोन सेटलमेंट क्या होता है?

अगर आपने कोई लोन लिया है और किसी कारणवश आप उसे ओरिजिनल नियमों और शर्तों के मुताबिक नहीं चुका सकते. तो आप अपने बैंक या लेंडर से कहते हैं कि वो आपको कोई विकल्प दे. आपका बैंक आपको आपका लोन अकाउंट सेटल करने के लिए वन-टाइम पेमेंट करने का ऑप्शन देगा. आपके ऊपर जितना भी आउटस्टैंडिंग पेमेंट रहेगा, यानी जितना कर्ज भरना होगा, ये अमाउंट उससे कम ही होना चाहिए. आप इस अमाउंट को भरकर अपना लोन चुका सकते हैं. आपके इस लोन अकाउंट को ‘Settled Debt’ की तरह दिखाया जाएगा. ध्यान दीजिए, ये क्लोज़्ड अकाउंट नहीं होता, सेटल्ड अकाउंट होता है.

आपके सेटल्ड लोन का टैग आपको सिबिल क्रेडिट रिपोर्ट में अगले सात सालों तक रह सकता है. इन सालों में आप जब भी लोन, क्रेडिट कार्ड या लोन के किसी दूसरे माध्यम के लिए अप्लाई करेंगे, तो लेंडर आपके लोन सेटलमेंट के स्टेटस को ध्यान में रखकर ही लोन मंजूरी पर फैसला लेगा.

ये भी पढ़ें– Piggy Bank की बजाय इस ‘गुल्‍लक’ में जमा कराएं बच्‍चों के पैसे, ₹500 महीने भी जमा किए तो ₹5000 से ज्‍यादा ब्‍याज में ही मिल जाएगा

क्या सेटल्ड लोन के साथ खरीद सकते हैं घर?

देखिए, अगर आपकी रिपोर्ट में सेटल्ड लोन का टैग है तो ऐसा नहीं है कि आपको लोन बिल्कुल नहीं मिलेगा. हां, आपकी शर्तों पर नहीं मिलेगा, मुश्किल से मिलेगा. लेकिन कुछ दूसरे फैक्टर्स भी हैं, जिससे आप ये निर्धारित कर सकते हैं कि आपको लोन मिलेगा या नहीं, कितने वक्त बाद मिल सकता है. जैसे बैंक की ओर से कुछ शर्तें या रिक्वायरमेंट होंगी, जिसे आपको पूरा करना होगा, अगर आप इनपर खरे उतरते हैं तो आप घर खरीदने का फैसला कर सकते हैं.

1. Credit Rating/Score

होम लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 650 से ऊपर होना चाहिए. सबसे पहले आपकी क्रेडिट रेटिंग चेक की जाएगी. चूंकि डेट सेटलमेंट आपकी रिपोर्ट खराब कर सकता है, ऐसे में पहले आपको इसे सुधारना पड़ेगा.

2. Debt-to-income Ratio

बैंक ये भी देखेगा कि आपकी महीने की कुल कमाई कितनी है, और इसमें से कितना कर्ज भरने में जा रहा है. लोन के लिए मंजूरी पाने के लिए आपका DTI 36 फीसदी से कम होना चाहिए.

ये भी पढ़ें– FD पर मिल रहा इतना ब्याज कि शेयर मार्केट भूल जाएंगे, जान लीजिए टॉप स्मॉल फाइनेंस बैंकों के रेट्स

3. Job/Employment

होम लोन के लिए बैंक ये जरूर देखते हैं कि आपकी इनकम का सोर्स क्या है और कितना स्टेबल है. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि आप कम से कम दो सालों से नौकरी कर रहे हों.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top