All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPOs: जमशेदपुर की कंपनी लाएगी आईपीओ, सेबी के पास जमा किया पेपर, Ashok Leyland, Tata हैं क्लाइंट

ipo (1)

Upcoming IPOs: ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) के अनुसार जमशेदपुर स्थित कंपनी के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक के शेयरों की फ्रेश इश्यू और प्रोमोटर्स द्वारा 250 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. डीआरएचपी गुरुवार को दाखिल किया गया.

ये भी पढ़ेंShare Market Today: 11 सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

Upcoming IPOs: वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड (Kross Ltd) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए करीब 500 करोड़ रुपये जुटाने को लेकर कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के पास शुरुआती कागजात जमा किये हैं. कंपनी की ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) के अनुसार जमशेदपुर स्थित कंपनी के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक के शेयरों की फ्रेश इश्यू और प्रोमोटर्स द्वारा 250 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. डीआरएचपी गुरुवार को दाखिल किया गया.

ये भी पढ़ेंTCS ने शेयर वापस खरीदने किए शुरू, 7 दिन चलेगा बायबैक, कंपनी को बेच दें शेयर या रखें, ये है ब्रोकरेज की राय

ऑफर फॉर सेल के तहत प्रोमोटर सुधीर राय 168 करोड़ रुपये और अनीता राय 82 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेंगे, कंपनी आईपीओ से पहले 50 करोड़ रुपये तक के शेयरों का निजी नियोजन कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो इश्यू का साइज कम कर दिया जाएगा. 

जुटाई रकम का इस्तेमाल

क्रॉस (Kross) ने मशीनरी और उपकरण की खरीद, लोन के भुगतान और कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए नए इश्यू की नेट इनकम का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव रखा है.

ये भी पढ़ेंIPO की बंपर ल‍िस्‍ट‍िंग के बाद टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान, अब इस शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?

कंपनी का बिजनेस

1991 में स्थापित, क्रॉस (Kross) एक डाइवर्सिफाइड कंपनी है जो ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली बनाने और आपूर्ति पर केंद्रित है. और मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल्स और फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट्स के लिए फॉर्ज बनाती है. अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) और टाटा इंटरनेशनल डीएलटी प्राइवेट लिमिटेड (Tata International DLT Pvt Ltd) कंपनी के ग्राहक हैं.

FY23 तक ऑपरेशन से कंपनी का राजस्व 31 करोड़ रुपये के PAT के साथ 489 करोड़ रुपये था. इक्विरस कैपिटल (Equirus Capital) इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है. इक्विटी शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top